ब्रिटेन में सड़क हादसे में एक भारतीय की मौत


ब्रिटेन के हैंड्सवर्थ में शनिवार को सड़क पार करते वक्त कार से हुई टक्कर में एक भारतीय मूल के 29 वर्षीय व्यक्ति राजेश चंद की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चश्मदीदों से सूचना साझा करने की अपील की है। इस बीच पुलिस ने खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने और हादसे को अंजाम देने के संदेह में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिडलैंड पुलिस की गंभीर सड़क दुर्घटना जांच ईकाई के जांचकर्ता सार्जेंट पॉल जेस ने कहा कि किसी को भी अगर एनजे60 यूओएक्स नंबर वाली काले रंग की ऑडी ए4 लाइन एस्टेट कार की जानकारी है तो पुलिस को बताएं। इस बीच राजेश के परिवार ने रविवार को उनकी तस्वीर जारी की और पुलिस के माध्यम से लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु