प्रार्थना सभा में फिट इण्डिया के टिप्स सीख रहे प्रशिक्षु
Gonda ! डायट प्राचार्य व एडी बेसिक विनय मोहन वन के निर्देश पर डीएलएड के प्रशिक्षु प्रार्थना सभा में ही फिट इण्डिया के टिप्स सीख रहे हैं। प्रवक्ता ज्ञान बहादुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ' मैं फिट तो इण्डिया फिट' के स्लोगन से सीख लेते हुए डायट पर प्रशिक्षुओं को प्रत्येक दिन शिक्षण गतिविधि के साथ साथ स्वास्थ्य सम्बंधी आवश्यक जानकारी भी प्रशिक्षुओं के लिए साझा किया जाता है।
उन्होंने कहा कि खेल और व्यायाम शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है।स्वस्थ्य शरीर होने से ही अच्छी शिक्षा ली और प्रदान की जासकती है। व्यायाम से शरीर स्वस्थ्य व मन प्रफुल्लित हेगा तभी देश के नागरिक राष्ट्र के लिए बेहतर सेवा कर सकेंगे। प्रवक्ता कुसुमलता तिवारी ने प्रशिक्षुओं को व्यायाम के टिप्स समझाए। मोहम्मद शरीफ, वीके पाण्डेय, विजय शर्मा, हरेन्द्र कुमार, दिवाकर मिश्र, प्रदीप कुमार, समशाद अहमद रहे।
Comments
Post a Comment