Posts

Showing posts from March, 2019

लखनऊ ब्रेकिंग !

Image
लखनऊ ब्रेकिंग ! एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के आदेश पर महानगर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया! छन्नीलाल चौराहे पर चेकिंग अभियान चलते हुए 100 से अधिक गाड़ियों की तलाशी ली गई व 1 दर्जन से अधिक चालान भी किये गए! एसआई छन्नीलाल चौराहा गोवेर्धन,एसआई राजेश कुमार गौतम एसआई विधि चंद्र यादव ने पुलिस टीम के साथ चलाया सघन चेकिंग अभियान !  चेकिंग में मॉडिफाय गाड़ियों को भी रोका गया ! (रिपोर्टर शादाब आलम )

रफ्तार का कहर !

Image
रफ्तार का कहर ! लखनऊ। एक बार फिर आज रविवार को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर रफ्तार और लापरवाही के चलते एक पल भर में हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया। वहीं इस एक्सप्रेस वे पर लगातार हो रहे हादसों ने लोगों को सकते में डाल दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के तालग्राम के पास चालक को झपकी आने से कार कंटेनर ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में सुल्तानपुर निवासी जेई की पत्नी की मौत हो गई। पिता व पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं यूपीडा गस्ती दल व एनसीसी पेट्रोलिंग टीम ने मेडिकल कालेज तिर्वा भेजा। बताया जाता है कि जिला कोतवाली सुल्तानपुर निवासी हनीफ नग 1806 डान एच निवासी अब्दुल कादिर ( 36) पुत्र मोहीन हरियाणा गुरुग्राम नगर निगम में जेई हैं। रविवार दोपहर के करीब सुल्तानपुर जा रहे थे। उनकी पत्नी ताजिया बानू (33) व पुत्र वेबी यूसुफ (5) भी थे। इसी बीच थाना तालग्राम के बेहटा व भीकमपुर सहनी गांव के बीच झपकी आने से तेज रफ्तार कार कंटेनर ट्रक में पीछे से जा घुसी। पंकज कुमार     

MiG 27 फाइटर प्लेन क्रैश, जमीन पर गिरते ही बिखर गए टुकड़े

Image
 MiG 27 फाइटर प्लेन क्रैश, जमीन पर गिरते ही बिखर गए टुकड़े जोधपुर में रविवार को एयरफोर्स का मिग-27 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। जानकारी के अनुसार, बाड़मेर जिले के उत्तरलाई एयरबेस से 11.45 बजे उड़ान भरने वाला ये प्लेन अपने रूटीन मिशन पर था। सिरोही जिले के शिवगंज कस्बे के गोडाणा गांव के बांध क्षेत्र में जमीन पर गिरते ही प्लेन के टुकड़े बिखर गए और उनमें आग लग गई। हादसे के दौरान पायलट ने समय रहते इजेक्ट कर लिया। पायलट को हेलिकॉप्टर से जोधपुर लाया जा रहा है। वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि रविवार को मिग-27 यूपीजी अपनी नियमित अभ्यास उड़ान पर था। दोपहल 12.15 बजे क्रैश हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वायुसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान हवा में ही आग को गोला बन गया था। रोहित त्रिपाठी 

गन्ने की मिठास से भाजपा ने बिछाई जीत की बिसात

Image
गन्ने की मिठास से भाजपा ने बिछाई जीत की बिसात पश्चिम उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाये राशि के भुगतान के लिए योगी सरकार ने ऐलान किया है. सरकार ने कहा कि दस हजार करोड़ रुपयों में से 5,400 करोड़ रुपये का भुगतान इसी हफ्ते किया जाएगा! दरअसल, गन्ना किसानों के बकाये भुगतान को लेकर योगी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ पर भुगतान न किए जाने की बात को लेकर ट्विटर पर जमकर निशाना साधा था!पश्चिम उत्तर प्रदेश यानी गन्ना बेल्ट के करीब आठ संसदीय क्षेत्रों के किसानों पर इसका असर पड़ रहा था. साथ ही आगामी लेकसभा चुनाव में किसान बाहुल्य वाले इन क्षेत्रों में पहले चरण में ही मतदान होने वाला है. ऐसे में भाजपा के लिए कोई भी कोताही नुकसानदेह साबित हो सकती है. रणनीति के तहत गन्ना किसानों का भुगतान कर योगी सरकार ज्यादा से ज्यादा वोटरों को लुभाने के चक्कर में है!  

हार के डर से मुस्लिम आबादी वाली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं राहुल- रविशंकर

Image
हार के डर से मुस्लिम आबादी वाली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं राहुल- रविशंकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. रविशंकर ने कहा कि हार की डर से राहुल मुस्लिम आबादी वाले सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वायनाड सीट पर 2011 की जनगणना के अनुसार 49 फीसदी हिंदू मतदाता हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी चुनावी हिंदू हैं और चुनाव के समय ही जनेऊ पहनते हैं. अमेठी से असहज और असुरक्षित राहुल गांधी अब दक्षिण से लड़ने जा रहे हैं. रोहित त्रिपाठी   

अमेठी के साथ केरल के वायनाड से भी लड़ेंगे राहुल

Image
अमेठी के साथ केरल के वायनाड से भी लड़ेंगे राहुल   कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. राहुल गांधी यूपी के अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस ने दोहराया है कि अमेठी राहुल गांधी की कर्मभूमि है, वो इसे कभी नहीं छोड़ सकते हैं. वहीं, राहुल के वायनाड से चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री महेश ने ट्वीट किया है कि अच्छा हुआ अब अमेठी की जनता को वोट करने में आसानी होगी! रोहित त्रिपाठी   

दिल्ली से बड़ी खबर

दिल्ली से बड़ी खबर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो जगहों से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे! अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया एलान!

युवक की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या

Image
युवक की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या लखनऊ—  लखनऊ में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी अपराध चरम सीमा पर है। ताजा मामला इटौंजा थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक की धारदार हथियार से काटकर बेरहमी से निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सुबह जब घरवालों ने ये नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही युवक के घर में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को शक है कि हत्या की घटना में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। घटना के बाद मौके पर डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट दस्ता और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने भी नमूने लिए हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि घटना के खुलासे के पुलिस टीमें लगा दी हैं। जल्द ही हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश कर रही है।जानकारी के अनुसार, घटना इटौंजा थाना क्षेत्र की है। यहां महोना में रहने वाले कादिर खान (...

एसएसपी के आदेश पर चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान।

Image
एसएसपी के आदेश पर चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान। लखनऊ में चुनाव और आचार संहिता के मद्देनजर किया जा रहा दो पहिया और चार पहिया वाहन चेकिंग अभियान। इंस्पेक्टर वजीरगंज,अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में चौकी प्रभारी पाण्डेगंज, अजय कुमार सिंह एस आई श्रवण सिंह, एस आई दिलीप, ने भारी पुलिस टीम के साथ चलाया चेकिंग अभियान। थाना वजीरगंज क्षेत्र पाण्डेगंज चौराहे पर चलाया चेकिंग अभियान। रिपोर्टर शादाब आलम

गेल 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज - IPL

Image
 गेल 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज - IPL   क्रिस गेल ने आईपीएल में 300 छक्के पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। गेल के नाम 115 मुकाबलों में 302 छक्के हो गए। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एबी डिविलियर्स हैं। उन्होंने 143 मैच में 192 छक्के लगाए हैं। गेल का विकेट क्रुणाल पंड्या को मिला। उनका कैच लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर हार्दिक पंड्या ने लिया। उनके बाद मयंक अग्रवाल ने राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। मयंक 21 गेंद पर 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। क्रुणाल ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लिया।

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ थाना नाका क्षेत्र के आर्या नगर में तिवारी मार्केट की दुकान में लगी आग, इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों में लगी आग,लाखो का समान जल कर खाक सूचना के बाद भी नही पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नाका पुलिस भी आग बुझाने में जुटी,आस पास के लोग भी आग बुझाने में लगे। अभी तक लगी है आग आग लगने से इलाके में हड़कंप! रिपोर्टर शादाब आलम

हमारे पास पीएम मोदी हैं, आपके पास कौन - उद्धव ठाकरे

Image
हमारे पास पीएम मोदी हैं, आपके पास कौन - उद्धव ठाकरे गुजरात के गांधी नगर से बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने नामांकन दाखिल कर दिया. उनके नामांकन भारने के दौरा बीजेपी और एनडीए  के कई दिग्‍गज नेता उनके साथ थे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे  भी अमित शाह के साथ थे. उद्धव ठाकरे ने इस मौके पर कहा कि भाजपा और उनकी पार्टी के बीच मतभेद थे लेकिन अब वे हल हो गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों दलों के लक्ष्य एक हैं और उनकी विचारधार एवं दिल एक साथ जुड़े हैं. ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की सराहना करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई ऐसा चेहरा नहीं है जो उनकी बराबरी कर सके. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही. ठाकरे के अलावा, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक रामविलास पासवान भी मंच पर मौजूद थे.

पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर

पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर   भीम आर्मी पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है। शनिवार को वाराणसी के अंबेडकर पार्क से रोड शो शुरू करने के पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह यहां चुनाव लड़ेंगे। दोपहर पौने एक बजे चंद्रशेखर अंबेडकर पार्क पहुंचे। यहां डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समर्थकों का अभिवादन कर रोड शो की शुरुआत की। इस दौरान समर्थक नारेबाजी भी कर रहे थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान चंद्रशेखर ने भाजपा का तीखा हमला किया। यहां से मोटरसाइकिल से रोड शो शुरू हुआ और चौकाघाट, मरी माई मंदिर, सिगरा, कमच्छा होते हुए रविदास पार्क के लिए निकला।

पार्टी ने कहा तो राहुल के खिलाफ करूंगी प्रचार - मेनका

Image
पार्टी ने कहा तो राहुल के खिलाफ करूंगी प्रचार - मेनका सुल्तानपुर से बीजेपी की उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पहली बार सड़क मार्ग से सुलतानपुर जा रही केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का जगदीशपुर में भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। यहां पत्रकारों ने जब उनसे अमेठी में चुनाव प्रचार के बावत सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पार्टी ने कहा तो जरूर प्रचार करूंगी। मेनका ने कहा कि सुलतानपुर व अमेठी दोनों जगह ही भाजपा जीतेगी। जगदीशपुर के रोड नंबर चार पर मेनका का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

पुलवामा में फिर आतंकी हमला !

Image
 पुलवामा में फिर आतंकी हमला ! जम्मू कश्मीर के पुलवामा शहर में शनिवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये तैनात सुरक्षाकर्मियों पर शनिवार दोपहर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड विस्फोट में जवान को मामूली चोट आयी है। इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गयी है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले के बनिहाल में एक असैन्य कार में लगे गैस सिलेंडर में आग लगने से हुए विस्फोट के कारण सीआरपीएफ के वाहन को हल्का नुकसान पहुंचा। यह घटना सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के जवाहर सुरंग के निकट हुई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इस विस्फोट से 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की बुरी यादें ताजा हो गयीं जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे।

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ ।

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ । काकोरी थाना क्षेत्र के जेहटा,मलहा ,कटौली, बिगहूं ,शिवरी,,अजितंखेड़ा, दसहरी रायपुर,मौरा,कुशमौरा सहित दर्जनों गांवो में इंस्पेक्टर ओपी रजक के संरक्षण में काला कारोबार मिट्टी का धड़ल्ले से फल फूल रहा है इन खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है धड़ल्ले से रातो दिन डंपर ट्रैक्टर ट्राली दौड़आते हैं रोड पर अवैध खनन! पंकज कुमार 

पापा ने बीजेपी छोड़ने में देर की - सोनाक्षी सिन्हा

Image
पापा ने बीजेपी छोड़ने में देर की - सोनाक्षी सिन्हा एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता के समर्थन में खुलकर सामने आ गई हैं. उन्होंने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस ज्वॉइन करने पर बड़ा बयान दिया है. कई बॉलीवुड दिग्गज तो राजनीति में काफी लंबे समय से सक्रिय हैं. अब सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस ज्वॉइन करने पर एक बयान दिया है.सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता के कांग्रेस ज्वाइन करने से खासी खुश हैं. उनके अनुसार अब उनके पिता बिना किसी दबाव के बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे. सोनाक्षी ने कहा कि मेरे पिता को यह निर्णय काफी पहले ले लेना चाहिए था. सोनाक्षी ने कहा- अगर आप किसी जगह खुश नहीं है तो उस जगह को छोड़ देना ही बेहतर है. मैं उम्मीद करती हूं वो कांग्रेस ज्वाइन करके जनता के लिए ज्यादा अच्छा काम कर पाएंगे और किसी के दबाव में भी नहीं रहेंगे. बता दें, शत्रुघ्न सिन्हा काफी लंबे समय तक बीजेपी के साथ जुड़े रहे, लेकिन बुधवार को उन्होंने बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. इस पर सोनाक्षी ने कहा- मेरे पिता वरिष्ठ नेता हैं. वो बीजेपी के साथ शुरू से जुड़े हुए थे. उन्होंने जयप्रक...

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ

lucknow थाना बाजारखाला क्षेत्र के ऐशबाग मवैया पुल के पास पेंट गोदाम में लगी आग,  पेंट के गोदाम में भयंकर लगी आग,लाखो का समान जल कर खाक ! मौके पर चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी,आस पास के लोग भी आग बुझाने में लगे ! अभी तक लगी है आग! आग लगने से इलाके में हड़कंप!

गोण्डा ब्रेकिंग

गोण्डा ब्रेकिंग- यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ने जनता से लगवाए विवादित नारा, कैबिनेट मंत्री के बिगड़े बोल, मंत्री रामपति शस्त्री ने जनता से लगवाए विरोधियों को स्वाहा करने का नारा, मंत्री ने मंच से लगवाया नारा कहा "सपाय स्वाहा, बसपा स्वाहा, कांग्रेसआए स्वाहा, सभी विरोधाय स्वाहा" , गोण्डा के मानकपुर में अनुसूचित जाति सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे मंत्री रामपति शस्त्री।

कोतवाल के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों साथ किया गया फ्लैग मार्च

Image
कोतवाल के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों साथ किया गया फ्लैग मार्च भेलसर(अयोध्या)आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व जनता को सुरक्षा का पूर्ण एहसास दिलाते हुए कोतवाल विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में रुदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सीआरपीएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव की अगुवाई में रुदौली नगर के विभिन्न मार्गों,भेलसर चौराहा के मुख्य मार्गों से होते हुए खैरनपुर,शुक्लापुर,सरांय हामिद,जमुनियामऊ में भारी पुलिस बल व सीआरपीएफ के जवानों द्दारा जनता मे शांति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा का पूर्ण एहसास दिलाते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया।शांति व्यवस्था और सतर्कता के मद्देनजर फ्लैग मार्च को लेकर आम जन में कोतूहल रहा।इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व कोतवाल विश्नाथ यादव,सीआरपीएफ इंस्पेक्टर काली चरण 63 वीं बटालियन जी कम्पनी के जवानों व चौकी इंचार्ज किला संतोष त्रिपाठी,प्रदीप कुमार सिंह,चौकी इंचार्ज भेलसर निर्मल सिंह सहित भारी पुलिस बल इस फ्लैग मार्च में मौजुद रहा।  

जमाल अकबर बनाये गए फ़ैज़ाबाद लोकसभा क्षेत्र के सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रभारी

जमाल अकबर बनाये गए फ़ैज़ाबाद लोकसभा क्षेत्र के सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रभारी भेलसर(अयोध्या)लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमाल अकबर को लोकसभा 54 फ़ैज़ाबाद का अल्प संख्यक सभा का प्रभारी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी रियाज़ अहमद ने लोक सभा चुनाव को गति देने के लिए अल्प संख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जमाल अकबर को लोक सभा क्षेत्र फ़ैज़ाबाद का अल्प संख्यक सभा का प्रभारी नियुक्त करके अपेक्षा की है कि वे अल्पसंख्यक सभा के जिला/महानगर अध्यक्ष से तालमेल मिलाकर गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी को जिताने में अहम् भूमिका निभाएं।प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी अपेक्षा की है कि प्रचार प्रसार,जनसभा,नुक्कड़ सभा व् पद यात्रा में अल्पसंख्यक सभा की जिला/महानगर कमेटी का अहम् रोल होना चाहिए।इसके अलावा चुनाव के दौरान व् चुनाव के बाद श्री जमाल को अपनी रिपोर्ट प्रदेश महासचिव/प्रदेश कार्यालय प्रभारी अल्पसंख्यक सभा को पेश करने का निर्देश दिया है!

एयर स्ट्राइक से बौखलाया PAK, आतंकियों को दे रहा है M16 राइफल

Image
एयर स्ट्राइक से बौखलाया PAK, आतंकियों को दे रहा है M16 राइफल सरहद पार बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई बौखला गई है. इसी की नतीजा है कि अब पाक आर्मी ने कश्मीर घाटी में आतंकियों को अमेरिकन M16 स्नाइपर राइफल इस्तेमाल करने के लिए दे दी हैं. भारतीय सुरक्षा बलों ने एक बड़े ऑपरेशन के दौरान बड़गांव में मारे गए दो जैश आतंकियों के पास से ऐसी ही M16 स्नाइपर राइफल बरामद की है. यह राइफल अमेरिकी सेना प्रयोग करती है. अमेरिकन सेना ने ये राइफल पाकिस्तान की आर्मी को दे रखी हैं, लेकिन पाकिस्तान की आर्मी भारत से बदला लेने को इतनी आतुर है कि उसने कश्मीर घाटी में आतंकवादियों को भारी संख्या में M16 राइफल देना शुरू कर दिया है.

उम्र 22 मुक़दमे 59

Image
उम्र 22 मुक़दमे 59   मथुरा।एटीएम काटने व उखाड़ने वाले गैंग का सरगना 59 मुकदमें 22 बर्ष की आयु (एक लाख पचहत्तर हज़ार का इनामिया) अपने साथियों सहित मुठभेड़ में गिरफ़्तार अभियुक्त पर घोषित इनाम 1.पुलिस महानिदेशक महोदय ,हरियाणा से एक लाख रुपये का इनामिया 2. जनपद नूह मेवात से 25000 का इनामिया 3 . पुलिस उप महानिरीक्षक,आगरा द्वारा पचास हजार रूपये का इनामिया अपराधी का नाम :शाहिद उर्फ आडवाणी व उसके दो इनामी सहयोगी व दो अन्य सहयोगी. शाहिद उर्फ आडवाणी गैन्ग अपने अलग अलग साथियो के साथ जनपद मथुरा, आगरा, अलीगढ, नोएडा, गुरूग्राम, हसनपुर पलवल, फरीदाबाद सहित पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उडीसा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार व अन्य राज्यो मे करीब 50 से अधिक एटीएम उखाड़ने वाला गैन्ग है. जिस पर 59 मुकदमे दर्ज़ हैं.   गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता:- 1. शाहिद उर्फ आडवानी पुत्र जुम्मा मेव निवासी ग्राम खरखडी थाना तावडू जिला नूंह मेवात हरियाणा 2. शाहरूख पुत्र असरूद्दीन निवासी नाडका थाना रामगढ जिला अलवर राजस्थान 3. शाहरूख उर्फ समीर पुत्र साबिर निवासी मौहल्ला नकासा 4. शहजाद पुत्र खुशिया निवासी ग्वारका थाना तावडू ...

AAP की उम्मीदकिन्नर अखाड़ा

Image
AAP की उम्मीदकिन्नर अखाड़ा ! प्रयागराज लोकसभा से किन्नर अखाड़ा परिषद की भवानी मां AAP की उम्मीदवार होगी ! यूपी में चार प्रत्याशी:-सांसद संजय सिंह ने चार लोकसभा सीटों में आज़मगढ़ लालगंज से ई.अजीत सोनकर संभल से अंजु सैनी कानपुर देहात से आशुतोष ब्रह्मचारी,प्रयागराज से किन्नर अखाड़ा चुनाव लड़ेंगी।

ख़िलाफ़त

Image
बाराबंकी! बाराबंकी सांसद प्रियंका सिंह रावत का टिकट कटने के विरोध में बाराबंकी में प्रियंका समर्थक  हजारों कार्यकर्ताओं ने किया शक्ति प्रदर्शन!

फर्जी पत्रकार के खिलाफ होगी एफआईआर

Image
फर्जी पत्रकार के खिलाफ होगी एफआईआर नई दिल्ली.भारत के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने जाली पत्रकारों पर सिकंजा कसने को तैयार है । आज दोपहर को हुई प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों से बात करते हुए, सूचना प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि देश भर में जितने भी प्रेस आई○डी○ लेकर घुम रहे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी । इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा । आगे श्री राठौर ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि खराब हो रही है, एवं उनके कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है । आगे जानकारी देते हुए श्री राठौर ने कहा कि पूरे देश में कुछ पैसा लेकर जाली प्रेस आई○डी○ बांटने एवं जाली पत्रकार नियुक्ति करने तथा प्रेस के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने का धंधा चल रहा है। जिसपर अंकुश लगाना अति आवश्यक है । इस संबंध में सभी राज्यों के प्रेस सूचना मंत्रालय को निर्देश जारी कर दिया गया है । आगे उन्होंने बताया कि जो अखबार/पत्रिका भारत सरकार के आर○एन○आई○ द्वारा रजिस्टर्ड हो या जो टीवी/रेडियो सूचना प्रसारण मंत्रालय से र...

दर्दनाक

Image
लखनऊ गंधिप्रतिस्थान चौराहे पे हुआ एक दर्द नाक रोड हादसा एक तेज रफ़्तार कार ने एक पल्सर सवार युवक को मारी टक्कर, कार सवार कार लेकर हुआ फरार पल्सर सवार युवक की हालत नाजुक राहगीरों और एक होमगार्ड की मदद से पल्सर सवार युवक को लोहिया अस्पातल में पहुँचाया गया। पूरा मामला विभूतिखंड थाने का है।

फ़िल्म राम जन्म भूमि के रिलीज का मामला।

Image
फ़िल्म राम जन्म भूमि के रिलीज का मामला।  अयोध्या। फ़िल्म राम जन्म भूमि के रिलीज का मामला। विश्व हिंदू परिषद ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन। फिल्म का विरोध करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ जिला प्रशासन करे सख्त कार्रवाई। अयोध्या में भी रिलीज हो फिल्म राम जन्मभूमि।ज्ञापन देने के दौरान हिंदू महासभा हिंदू युवा वाहिनी व धर्म सेना के लोग भी रहे मौजूद।सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने बनाई है फिल्म राम जन्मभूमि। 1990 गोली कांड पर आधारित है फिल्म। आपको बता दें के शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम पहले भी  फ़िल्म राम जन्म भूमि को लेकर विवादों में घिरते रहे हैं  फिल्म के कई डायलॉग व कई सीन को लेकर विशेष समुदाय के आपत्ति पर माननीय उच्य न्यायलय के द्वारा फिल्म के रिलीज़ पर रोक लगा दी गई थी लेकिन माननीय सर्वोच्य  न्यायलय द्वारा हरी झंडी दिएजाने के बाद फिल्म आज रिलीज़ हुई है   फिल्म निर्माता वसीम रिज़वी द्वारा यह आरोप लगाया गया है  कि सपा और कांग्रेस के कट्टरपंथी मुसलमानो  के द्वारा थेथर मालिकों को धमकाया जारहा है ...

क्या बॉलीवुड बन रहा है सियासत का नया अखाड़ा ?

Image
क्या बॉलीवुड बन रहा है सियासत का नया अखाड़ा ? बीते 5 सालों में आपने भारतीय राजनीति में बड़ा बदलाव होता देखा होगा. अभिनेता और नेता के बीच जो रिश्ता है वो आज से नहीं कई सालों पुराना है. बस फर्क है तो इतना कि पहले अभिनेता अभिनय कर नाम कमाने के बाद राजनीति से जुड़ते थे और अब अभिनेता नेताओं की बायोपिक फ़िल्मों के ज़रिये बड़े पर्दे पर राजनीति करते दिख रहे हैं. 2018 में कई ऐसी फिल्में आईं जो किसी बड़े राजनेता कि बायोपिक का हिस्सा रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि चमकाने वाली एक के बाद एक कई फ़िल्में रिलीज़ हुईं. फिर वो 2018 में आई 'उरी :द सर्जिकल स्ट्राइक' हो या फिर हाल ही में रिलीज़ हुई राकेश ओम प्रकाश मेहरा कि फ़िल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर'. इस तरह चुनावी माहौल में फ़िल्म को पहले रिलीज़ करने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि फ़िल्म के निर्माताओं ने कहा है कि यह उन्होंने पब्लिक डिमांड पर किया है. निर्माता संदीप सिंह फ़िल्म के निर्माता और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं और उन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है. उन्होंने हाल ही में फ़िल्म के ट्रेलर लांच के दिन कहा था कि, "ह...

विद्या बालन पर्दे पर निभाएंगी मायावती का रोल

Image
विद्या बालन पर्दे पर निभाएंगी मायावती का रोल बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा हैं। बहुत से राजनेताओं के जीवन पर भी फिल्में बन रही है। मनमोहन सिंह, बाल ठाकरे, एनटी रामाराव की बायोपिक रिलीज हो चुकी है। जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी और जयललिता की बायोपिक रिलीज होने वाली हैं। और अब इस लिस्ट में एक और नाम जुडने जा रहा है।  खबर है कि बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के जीवन पर फिल्म बनने वाली है। इस फिल्म में मायावती के किरदार में बॉलीवुड एक्ट्रेस  विद्या बालन  दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मायावती की जीवन पर बन रही बायोपिक पर मेकर्स ने काम शुरू कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर करेंगे। जब इस फिल्म को लेकर फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर से पूछा गया तो, उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया। से अगर रिपोर्ट्स की बात सच साबित हुईं तो ये विद्या बालन के लिए बड़ा मौका होगा। जानकरी के मुताबिक, अब सिर्फ इस फिल्म को लेकर बात चल रही हैं। इतने जल्दी इस फिल्म को लेकर कुछ कहना ठीक नहीं होगा। शायद यहीं वजह है कि उन्होंने इस फिल्म से लेकर किया सवाल को नकार दिया। जब ...

करतारपुर पैनल में खालिस्तानी अलगाववादी, भारत ने जताई चिंता

Image
करतारपुर पैनल में खालिस्तानी अलगाववादी, भारत ने जताई चिंता   भारत  ने शुक्रवार को यहां  पाकिस्तान  के उप उच्चायुक्त को तलब किया और करतारपुर गलियारे पर पाकिस्तान द्वारा नियुक्त समिति में कई खालिस्तानी अलगाववादियों की मौजूदगी पर चिंता व्यक्त की।   सूत्रों ने बताया कि भारत ने पाकिस्तानी उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह से यह भी कहा कि वह करतारपुर साहिब गलियारे पर तौर तरीकों के बारे में चर्चा के लिए अटारी में हुई पिछली बैठक में नई दिल्ली द्वारा पेश किए गए अहम प्रस्तावों पर अपने देश का रुख स्पष्ट करें।   विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने पाकिस्तानी पक्ष को यह संदेश पहुंचा दिया है कि पाकिस्तान का जवाब मिलने के बाद किसी उचित समय पर गलियारे से जुड़े मामलों पर आगामी बैठक तय की जा सकती है। अगले दौर की वार्ता वाघा सीमा पर दो अप्रैल को निर्धारित थी।   बयान में कहा गया है कि गलियारे के लिए ढांचागत विकास को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए भारत ने मध्य-अप्रैल में तकनीकी विशेषज्ञों की एक और बैठक करने का प्रस्ताव रखा है ताकि जीरो प्वाइंट पर शेष मामलों को सुलझाया जा सके...

दलित व मुस्लिम मोदी के खिलाफ, भाजपा को सिर्फ जाटों का सहारा

Image
दलित व मुस्लिम मोदी के खिलाफ, भाजपा को सिर्फ जाटों का सहारा भाजपा अगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से प्राप्त होने वाले नतीजों को लेकर चिंतित है तो इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी में इतनी अनिश्चितता पहले कभी नहीं रही। बड़ी प्रतीक्षा के बाद 184 नामों की पहली सूची में प्रथम चरण के मतदान वाली महत्वपूर्ण सीट कैराना का उम्मीदवार शामिल नहीं था। दो दिन की ऊहापोह के बाद प्रदीप चौधरी का नाम घोषित किया। निश्चित ही ‘योगी प्रदेश’ का यह गन्ना इलाका अहम भूमिका निभाने वाला है। मुस्लिम, दलित और जाट बहुल इस क्षेत्र में भाजपा को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि सत्तारूढ़ दल को सपा-बसपा गठबंधन की कड़ी चुनौती के कारण तीस से चालीस फीसदी सीटों का नुकसान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उठाना पड़ सकता है।

मेडिकल छात्रा ने लगाईं फाँसी

मेडिकल छात्रा ने लगाईं फाँसी  गुडंबा के कुर्सीरोड स्थित इंट्रीगल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की छात्रा ने हॉस्टल के अपने कमरे में लगाई फाँसी,मौत।

घर में घुसकर गला दबाकर हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ घर में घुसकर गला दबाकर हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार चिनहट में घर में घुसकर गला दबाकर हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चिनहट में कमरे में घुसकर गला दबाकर हत्या के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार घर में पहले से रह रहे लोगों से मिलने के लिए गलती से घुसा था घर में हत्यारा घर में मौजूद महिला को लगा चोर आया,महिला के चिल्लाने पर आरोपी ने गला दबाकर कर दी थी हत्या एसएसपी के निर्देशन पर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से पकड़ा गया हत्यारा, नहीं हुई थी कोई लूट महिला की हत्या कर फरार हो गया था आरोपी नहीं की थी कोई लूट, सीसीटीवी में लूट करते हुए नहीं दिखा आरोपी, महिला के जेवर भी मिले घर पर सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया चिनहट में घर में घुसकर हत्या करने वाला आरोपी राजू मिश्रा!  

गोवा के मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री धवलीकर को हटाया

गोवा के मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री धवलीकर को हटाया एमजीपी के दो विधायकों के अपनी पार्टी से अलग होकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री  प्रमोद सावंत  ने उपमुख्यमंत्री  सुदीन धवलीकर  को बुधवार को कैबिनेट से हटा दिया। विधायक मनोहर अजगांवकर और दीपक पावस्कर ने गोवा विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष माइकल लोबो को पत्र दिया था जिसमें एमजीपी विधायक दल के भाजपा में विलय की बात कही गई थी। हालांकि एमजीपी के तीसरे विधायक सुदीन धवलीकर के इस पर हस्ताक्षर नहीं हैं  

अदाकारा उर्मिला ने थामा कांग्रेस का हाथ

Image
अदाकारा उर्मिला ने थामा कांग्रेस का हाथ  फिल्म अभिनेत्री  उर्मिला मातोंडकर  बुधवार को कांग्रस में शामिल हो गईं। बताया जा रहा है कि वह महाराष्ट्र की उत्तर मुंबई सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने उर्मिला का पार्टी में किया स्वागत वही उर्मिला ने कांगेस को धन्यवाद किया  

बंगाल की राजनीति में हो सकता है बड़ा उलट फेर

Image
बंगाल की राजनीति में हो सकता है  बड़ा उलट फेर  लोकसभा चुनाव की सबसे दिलचस्प लड़ाई इस बार पश्चिम बंगाल में लड़ी जा रही है. यहां पर सीधा मुकाबला भाजपा और टीएमसी के बीच है. हाल ही में टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले अर्जुन सिंह का कहना है कि उनके संपर्क में ममता बनर्जी की पार्टी के करीब 100 विधायक हैं जो पाला बदलने को तैयार हैं. टीएमसी ने उनके इस बयान को अधिक महत्व न देते हुए उन्हें सुझाव दिया है कि वह किसी चिकित्सक से मिलें. अर्जुन सिंह ने कहा कि टीएमसी के करीब 100 विधायक भाजपा में शामिल होने को तैयार हैं. वे नियमित तौर पर भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं, कुछ विधायक चुनाव पूर्व तो कुछ चुनाव पश्चात भाजपा का दामन थाम लेंगे. बता दें कि पश्चिम बंगाल के भाटापुर से विधायक रहे अर्जुन सिंह का उत्तर कोलकाता से लेकर नादिया तक फैले क्षेत्र में खासा प्रभाव है. वह अपने स्थानीय कनेक्शन के कारण कई चुनावों में TMC के लिए गेम चेंजर रहे हैं. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं. भारतीय जनता पार्टी इस बार बंगाल पर फोकस किए हुए है, इसी वजह से भाजपा की ओर से बंगाल में आ...

भाजपा सांसद ने बीजेपी दफ्तर के चौकीदार को थमाया इस्तीफा

Image
भाजपा सांसद ने बीजेपी दफ्तर के चौकीदार को थमाया इस्तीफा उत्तर प्रदेश के हरदोई से बीजेपी के सांसद अंशुल वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को अंशुल वर्मा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए अपना इस्तीफा बीजेपी अध्यक्ष को सौंपने के बजाय प्रदेश पार्टी दफ्तर के चौकीदार को सौंपा. लोकसभा चुनाव में हरदोई संसदीय सीट से बीजेपी ने अंशुल वर्मा का टिकट काटकर जय प्रकाश रावत को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया जिसके चलते वो नाराज चल रहे थे और बीजेपी के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार कर रखा था. कुछ ही घंटे के भीतर समाजवादी पार्टी में वे शामिल भी हो गए. हरदोई संसदीय सीट से टिकट कटने के बाद से नाराज अंशुल वर्मा ने लंबा चौड़ा पत्र लिखते हुए बीजेपी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह 21 साल से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. बीजेपी छोड़ने के कुछ ही घंटे के अंदर वह अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.

अक्षय कुमार की केसरी का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन, अपेक्षा से कम

Image
अक्षय कुमार की केसरी का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन, अपेक्षा से कम   अक्षय कुमार  की फिल्म 'केसरी' ने जिस तरह से  बॉक्स ऑफिस  पर शानदार शुरुआत की थी, वो तेजी बाद के दिनों में कायम नहीं रह पाई। गुरुवार को होली के दिन फिल्म को इसीलिए रिलीज किया गया था ताकि छुट्टी का फायदा मिल सके, हालांकि इस दिन अधिकांश सिनेमाघरों में शो दोपहर बाद ही शुरू हो पाए। इसके बावजूद केसरी ने 21.06 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। दर्शकों को फिल्म पसंद आई। ज्यादातर फिल्म क्रिटिक्स ने भी फिल्म के लिए तारीफ ही लिखी।  दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन 16.75 करोड़ रुपये रहे। वर्किंग डे कह कर बात को टाला गया। शनिवार को कलेक्शन थोड़ा बढ़े और 18.75 करोड़ रहे, हालांकि उम्मीद इससे ज्यादा थी। रविवार को फिल्म 21.51 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। यह पहले दिन के कलेक्शन के ही समान थे, जबकि बॉलीवुड में उम्मीद थी कि रविवार को फिल्म 30 करोड़ का आंकड़ा छू सकती थी। अब इसके लिए आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।सोमवार को कलेक्शन 8.25 करोड़ पर धड़ाम हो गए। जबकि कलेक्शन 12 करोड़ के आसपास रहने थे।...

जया प्रदा भाजपा में शामिल, रामपुर में आजम खान को दे सकती हैं टक्कर

जया प्रदा भाजपा में शामिल, रामपुर में आजम खान को दे सकती हैं टक्कर फिल्म अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद जया प्रदा मंगलवार को  भाजपा में शामिल  हो गईं। कहा जा रहा है कि भाजपा जया प्रदा को  रामपुर  लोकसभा क्षेत्र पर से सपा नेता आजम खान के खिलाफ मैदान संभाल सकती हैं।     भाजपा में शामिल होने के बाद जया प्रदा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। मुझे उनके नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने भाजपा में शामिल होने के बाद नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को धन्यवाद भी दिया।

शत्रुघ्न सिन्हा 28 को थामेंगे कांग्रेस का हाथ, रविशंकर प्रसाद के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

Image
शत्रुघ्न सिन्हा 28 को थामेंगे कांग्रेस का हाथ, रविशंकर प्रसाद के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव बिहार के पटना साहिब से सांसद और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के असंतुष्ट नेता शत्रुघ्न सिन्हा 28 मार्च को कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. टिकट कटने के बाद उन्होंने पहले ही बीजेपी छोड़ने के संकेत दे दिए थे. शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने की पुष्टि पार्टी के राज्यसभा सांसद और चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन अखिलेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान की. अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा आधिकारिक तौर पर 28 मार्च को सुबह 11:30 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से टिकट कटने के बाद कांग्रेस में अपनी एंट्री के रास्ते तलाश रहे थे और पार्टी के आला कमान से लगातार संपर्क में थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 28 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी का दामन थाम लेंगे और उन्हें पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद के खिलाफ मैदान में उतारा जाएगा. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार...