उम्र 22 मुक़दमे 59 मथुरा।एटीएम काटने व उखाड़ने वाले गैंग का सरगना 59 मुकदमें 22 बर्ष की आयु (एक लाख पचहत्तर हज़ार का इनामिया) अपने साथियों सहित मुठभेड़ में गिरफ़्तार अभियुक्त पर घोषित इनाम 1.पुलिस महानिदेशक महोदय ,हरियाणा से एक लाख रुपये का इनामिया 2. जनपद नूह मेवात से 25000 का इनामिया 3 . पुलिस उप महानिरीक्षक,आगरा द्वारा पचास हजार रूपये का इनामिया अपराधी का नाम :शाहिद उर्फ आडवाणी व उसके दो इनामी सहयोगी व दो अन्य सहयोगी. शाहिद उर्फ आडवाणी गैन्ग अपने अलग अलग साथियो के साथ जनपद मथुरा, आगरा, अलीगढ, नोएडा, गुरूग्राम, हसनपुर पलवल, फरीदाबाद सहित पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उडीसा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार व अन्य राज्यो मे करीब 50 से अधिक एटीएम उखाड़ने वाला गैन्ग है. जिस पर 59 मुकदमे दर्ज़ हैं. गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता:- 1. शाहिद उर्फ आडवानी पुत्र जुम्मा मेव निवासी ग्राम खरखडी थाना तावडू जिला नूंह मेवात हरियाणा 2. शाहरूख पुत्र असरूद्दीन निवासी नाडका थाना रामगढ जिला अलवर राजस्थान 3. शाहरूख उर्फ समीर पुत्र साबिर निवासी मौहल्ला नकासा 4. शहजाद पुत्र खुशिया निवासी ग्वारका थाना तावडू ...