रफ्तार का कहर !

रफ्तार का कहर !



लखनऊ। एक बार फिर आज रविवार को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर रफ्तार और लापरवाही के चलते एक पल भर में हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया। वहीं इस एक्सप्रेस वे पर लगातार हो रहे हादसों ने लोगों को सकते में डाल दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के तालग्राम के पास चालक को झपकी आने से कार कंटेनर ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में सुल्तानपुर निवासी जेई की पत्नी की मौत हो गई। पिता व पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं यूपीडा गस्ती दल व एनसीसी पेट्रोलिंग टीम ने मेडिकल कालेज तिर्वा भेजा। बताया जाता है कि जिला कोतवाली सुल्तानपुर निवासी हनीफ नग 1806 डान एच निवासी अब्दुल कादिर ( 36) पुत्र मोहीन हरियाणा गुरुग्राम नगर निगम में जेई हैं। रविवार दोपहर के करीब सुल्तानपुर जा रहे थे। उनकी पत्नी ताजिया बानू (33) व पुत्र वेबी यूसुफ (5) भी थे। इसी बीच थाना तालग्राम के बेहटा व भीकमपुर सहनी गांव के बीच झपकी आने से तेज रफ्तार कार कंटेनर ट्रक में पीछे से जा घुसी।


पंकज कुमार 


 


 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु