एयर स्ट्राइक से बौखलाया PAK, आतंकियों को दे रहा है M16 राइफल
एयर स्ट्राइक से बौखलाया PAK, आतंकियों को दे रहा है M16 राइफल
सरहद पार बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई बौखला गई है. इसी की नतीजा है कि अब पाक आर्मी ने कश्मीर घाटी में आतंकियों को अमेरिकन M16 स्नाइपर राइफल इस्तेमाल करने के लिए दे दी हैं. भारतीय सुरक्षा बलों ने एक बड़े ऑपरेशन के दौरान बड़गांव में मारे गए दो जैश आतंकियों के पास से ऐसी ही M16 स्नाइपर राइफल बरामद की है.
यह राइफल अमेरिकी सेना प्रयोग करती है. अमेरिकन सेना ने ये राइफल पाकिस्तान की आर्मी को दे रखी हैं, लेकिन पाकिस्तान की आर्मी भारत से बदला लेने को इतनी आतुर है कि उसने कश्मीर घाटी में आतंकवादियों को भारी संख्या में M16 राइफल देना शुरू कर दिया है.
Comments
Post a Comment