MiG 27 फाइटर प्लेन क्रैश, जमीन पर गिरते ही बिखर गए टुकड़े
MiG 27 फाइटर प्लेन क्रैश, जमीन पर गिरते ही बिखर गए टुकड़े
जोधपुर में रविवार को एयरफोर्स का मिग-27 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। जानकारी के अनुसार, बाड़मेर जिले के उत्तरलाई एयरबेस से 11.45 बजे उड़ान भरने वाला ये प्लेन अपने रूटीन मिशन पर था। सिरोही जिले के शिवगंज कस्बे के गोडाणा गांव के बांध क्षेत्र में जमीन पर गिरते ही प्लेन के टुकड़े बिखर गए और उनमें आग लग गई। हादसे के दौरान पायलट ने समय रहते इजेक्ट कर लिया। पायलट को हेलिकॉप्टर से जोधपुर लाया जा रहा है। वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि रविवार को मिग-27 यूपीजी अपनी नियमित अभ्यास उड़ान पर था। दोपहल 12.15 बजे क्रैश हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वायुसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान हवा में ही आग को गोला बन गया था।
रोहित त्रिपाठी
Comments
Post a Comment