युवक की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या

युवक की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या



लखनऊ— लखनऊ में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी अपराध चरम सीमा पर है। ताजा मामला इटौंजा थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक की धारदार हथियार से काटकर बेरहमी से निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सुबह जब घरवालों ने ये नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही युवक के घर में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को शक है कि हत्या की घटना में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। घटना के बाद मौके पर डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट दस्ता और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने भी नमूने लिए हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि घटना के खुलासे के पुलिस टीमें लगा दी हैं। जल्द ही हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश कर रही है।जानकारी के अनुसार, घटना इटौंजा थाना क्षेत्र की है। यहां महोना में रहने वाले कादिर खान (40) का खून से लथपथ शव कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई। शव के पास ही सब्जी काटने वाला चाकू मिला है। घटना की सूचना घरवालों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। पुलिस ने घरवालों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा  कि मृतक नशे का आदि था। हो सकता है कि घर में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ हो और किसी करीबी ने ही उसे  मौत के घाट उतार दिया हो। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। जल्द ही हत्यारे गिरफ्तार किये जायेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु