फ़िल्म राम जन्म भूमि के रिलीज का मामला।

फ़िल्म राम जन्म भूमि के रिलीज का मामला। 



अयोध्या।
फ़िल्म राम जन्म भूमि के रिलीज का मामला। विश्व हिंदू परिषद ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन। फिल्म का विरोध करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ जिला प्रशासन करे सख्त कार्रवाई। अयोध्या में भी रिलीज हो फिल्म राम जन्मभूमि।ज्ञापन देने के दौरान हिंदू महासभा हिंदू युवा वाहिनी व धर्म सेना के लोग भी रहे मौजूद।सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने बनाई है फिल्म राम जन्मभूमि। 1990 गोली कांड पर आधारित है फिल्म।


आपको बता दें के शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम पहले भी  फ़िल्म राम जन्म भूमि को लेकर विवादों में घिरते रहे हैं  फिल्म के कई डायलॉग व कई सीन को लेकर विशेष समुदाय के आपत्ति पर माननीय उच्य न्यायलय के द्वारा फिल्म के रिलीज़ पर रोक लगा दी गई थी लेकिन माननीय सर्वोच्य  न्यायलय द्वारा हरी झंडी दिएजाने के बाद फिल्म आज रिलीज़ हुई है 


 फिल्म निर्माता वसीम रिज़वी द्वारा यह आरोप लगाया गया है  कि सपा और कांग्रेस के कट्टरपंथी मुसलमानो  के द्वारा थेथर मालिकों को धमकाया जारहा है के वह अपने थिएटर में राम जन्म भूमि फिल्म को प्रदर्शित ना करें !


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु