निपुण भारत मिशन का चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
गोण्डा : बेसिक शिक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्त्वपूर्ण योजना निपुण भारत मिशन के चार दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हुआ। चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षक घनश्याम मौर्य, गंगेश्वर प्रसाद, अशोक मौर्य, धीरेन्द्र सिंह व संजय कुमार ने सरकार के मिशन शिक्षा को बिस्तार से बताया। प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण के उद्देश्य और बेसिक शिक्षा पर इस प्रशिक्षण से पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की । सरकार ने 2026 तक मिशन को पूरा करने कि लक्ष्य दिया है। बीईओ हर्षित पाण्डेय ने शिक्षकों से प्रशिक्षण कर अपने स्कूल में शतप्रतिशत लागू करने की सलाह दी। डायट मेनटर मोहम्मद शरीफ ने भी प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। गतिविधि के माध्यम से प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को प्रेरणा दायक शिक्षण पर जोर दिया। भाषा और गणित में बच्चों को निपुण बनाकर लक्ष्य प्राप्त करने पर जोर दिया गया। यती वाजपेई, प्रीति श्रीवास्तव, मोहम्मद नईम, सत्यप्रकाश द्विवेदी, प्रदीप सिंह, नन्द कुमार मिश्र, रेनू तिवारी, अजमल खां, विजय शंकर, शैलेन्द्र पाण्डेय, उदयभान वर्मा, मधु सिंह, श्रद्धा सिंह, मोहम्मद शफीक, बंजग सिंह रहे।