वायरल बुखार के मरीजों की सख्या बढ़ी

गोण्डा । मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरेतिवारी खोरहंसा में वायरल बुखार के मरीजों की सख्या सबसे ज्यादा रही। डाक्टर रेहाना खान ने बताया कि बदलते मौसम के कारण वायरल बुखार के मरीजों की सख्या सबसे ज्यादा है। त्वचा से सम्बंधित मरीज और महिला मरीजों की सख्या भी रहती है। उन्होंने कहा कि डेंगू के लक्षण पाये जाने पर मरीजों को सीएचसी काजीदेवर रिफर कर दिया जाता है। रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में पीएचसी पर 138 मरीज आये। उन्होंने बताया कि  अस्पताल में दवाओं की कोई कमी नहीं है। फारमेसिस्ट पूरन चन्द मौर्य, कुलदीप सिंह, एसएम पयूश सोनी रहे।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु