रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को अटेवा ने मनाया पेंशन संकल्प दिवस के रूप में
लखनऊ : विजय कुमार "बन्धु" जी(राष्ट्रीय अध्यक्ष NMOPS एवं प्रदेश अध्यक्ष अटेवा)की अध्यक्षता में एवं आदरणीय डॉ नीरजपति त्रिपाठी जी (राष्ट्रीय सचिव NMOPS एवं प्रदेश महामंत्री अटेवा ), आदरणीय श्री विक्रमादित्य मौर्य जी (प्रदेश कोषाध्यक्ष अटेवा), आदरणीय श्री नरेन्द्र कुमार यादव जी( प्रदेश विधिक सलाहकार अटेवा ),आदरणीय श्री रजत प्रकाश यादव जी (प्रदेश संगठन महामंत्री अटेवा), आदरणीय श्री अमित कुमार यादव जी (प्रदेश महामंत्री व्यावसायिक संघ), आदरणीय श्री रामेन्द्र श्रीवास्तव जी (प्रदेश महामंत्री सफाई कर्मचारी संघ) की गरिमामई उपस्थिति में तथा आदरणीया श्रीमती लता जी (जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अटेवा लखनऊ) के नेतृत्व में लखनऊ अटेवा महिला प्रकोष्ठ द्वारा रानी लक्ष्मी बाई की जयंती को एनपीएस/निजीकरण भारत छोड़ो संकल्प दिवस के रूप में गंगा सिंचाई विभाग तेलीबाग के प्रांगण में मनाया गया ।
कार्यक्रम में मातृशक्तियों ने मैं भी झाँसी की रानी हूं के नारे लगाए। आदरणीय अध्यक्ष जी के साथ सभी बहनों एवं भाईयों ने रानी लक्ष्मी बाई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप दान किया और संकल्प लिया कि पेंशन बहाली आंदोलन में आदरणीय विजय कुमार बन्धु जी के नेतृत्व में अटेवा के साथ तब तक संघर्षरत रहेंगे जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती है स्वयं की जागरूकता ही है पेंशन आंदोलन की मजबूती। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदरणीय बन्धु जी ने महिला नेतृत्व को कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए बधाई दी और सभी मातृशक्तियों एवं जांबाज अटेवा के सिपाहियों को आगे भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा।
इस कार्यक्रम में श्री विजय कुमार यादव जी (जिला उपाध्यक्ष), श्री नरेन्द्र कुमार (जिला कोषाध्यक्ष), श्री विवेक गुप्ता जी ( जिला आई टी सेल सह सहप्रभारी), श्री सुरेश प्रसाद जी (जिला संगठन मंत्री), श्री मिथुन वर्मा जी (जिला कार्यकारिणी सदस्य), श्री प्रदीप जी (जिला कार्यकारिणी सदस्य) श्री रमेश जी (जिला कार्यकारिणी सदस्य) श्री रिजवान अहमद जी (जिला कार्यकारिणी सदस्य) श्री धीरेन्द्र जी (जिला कार्यकारिणी सदस्य)के साथ साथ अन्य संगठनों के पदाधिकारी तथा भारी संख्या में मातृशक्तियों के साथ अटेवा के जांबाज सिपाहियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सिंचाई विभाग के समस्त मातृशक्तियों एवं कर्मचारी साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार।



Comments
Post a Comment