जन्म दिन पर याद की गयीं पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी

गोण्डा । आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व प्रधान मंत्री इन्दिरा गांधी को शनिवार को उनके जन्म दिन पर झंझरी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दर्जीकुंआ पर बच्चों ने उन्हे याद किया। वार्डेन कुशुम शुक्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने छात्राओं को इन्दिरा गांधी के जीवन के बारे में बताया। उन्होंने उनके देश हित में साहसिक फैसलों पर चर्चा की। बैंकों का राष्ट्रीयकरण, परमाणु परीक्षण, मुक्त वाहिनी सेना लगाकर 1971 में पाकिस्तानी सेना को बुरी तरह हराया और बांग्ला देश को एक आजाद देश बनवाया। बच्चों ने लघु नाटिका व सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश कर पूर्व प्रधान मंत्री के गुणों का बखान किया। छात्रा कीर्ति सिंह, खुशी मौर्य, अंजली यादव, मधु, प्रिया, विनीता ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शिक्षिका किरन वर्मा करुणा तिवारी रही।

वहीं प्राथमिक विद्यालय लोनियनपुरवा में अध्यापिका छाया श्रीवास्तव , रहमान खां, पीर मोहम्मद ने पूर्व प्रधान मंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। अमर बहादुर, केतकी देवी, धर्मवीर भारती, साकरुन रहीं।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु