नहीं रहे सलमान अली खां, शोक की लहर

 

गोण्डा । गरीबों के हमदर्द, मजलूमों के मसीहा, सभी का दुख दर्द बांटने वाले सलमान अली खां  का शुक्रवार को लम्बी  बीमारी के बाद  फैजाबाद रोड़ स्थिति आवास पर इन्तकाल होगया। वे 48 वर्ष के थे। 

सलमान अली खां डा महमूद अली खान के बेटे थे। शुरुआती शिक्षा जिगर मेमोरियल इण्टर कालेज से ली। उन्होंने एलबीएस पीजी कालेज से स्नातक किया। वहीं से उन्होंने छात्र राजनीति की शुरुआत की। सपा नेता राजेश दिक्षित याद करते हुए बताते हैं कि सलमान भाई ने अपने दमपर डिग्री कालेज में बेला प्रताप वर्मा को अध्यक्ष बनवाया था। उसके बाद समाज सेवा  के क्षेत्र में सलमान अली का कदम बढ़ता चला गया। पूर्व विधायक फजलुल्बारी उर्फ बन्ने भाई के सम्पर्क में आगये। जुल्म और नाइन्साफी के खिलाफ सलमान अली खान हर जगह गरीबों कमजोरों की मदद करते थे। वे एक बेहतरीन वक्ता भी थे। उनके बड़े भाई डा उस्मान अली खान ने बताया कि उनको लम्बे समय से किडनी की बीमारी थी। शुक्रवार दोपहर में उनके इन्तकाल से शहर में शोक की लहर दौड़ गयी। सपा नेता सूरज सिंह, पूर्व चेयरमैन कमरुददीन, आफाक वारसी, नजमी कमाल, लतीफुरर्रलमान, मुश्फिक अहमद खां, अब्दुल रशीद, मसऊद अहमद शम्सी, शेख शम्स, इबरार अहमद ने शोक व्यक्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु