Posts

Showing posts from February, 2022

यूक्रेन में फसे भरतीय का दर्द : ईरान-इराक यूक्रेन में घुसकर प्लेन से अपने लोगों को ले गए, हमारी फ्लाइट्स अंदर क्यों नहीं आ रहीं

Image
  ‘ईरान-इराक के हमारे दोस्तों को उनकी सरकार यूक्रेन से ले गई। उनकी सरकारों ने प्लेन भेजे, जो सीधे कीव में उतरे और वहां फंसे हुए अपने लोगों को निकाल ले गए। हमारी सरकार कीव में फ्लाइट्स क्यों नहीं भेज रही?’ यह दर्द यूक्रेन में फंसे शुभम पाठुले का है। वे यूक्रेन की राजधानी कीव से करीब 500 किलोमीटर दूर लवीव शहर में फंसे हुए हैं। शुभम के साथ भारत के 50 अन्य स्टूडेंट्स भी हैं। इनमें से अधिकतर पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले हैं। ये सभी लवीव में एक हॉस्टल में रुके हुए हैं। युद्ध शुरू होने से पहले ही इन्होंने राशन खरीद लिया था। अब खुद ही खाना बनाकर खा रहे हैं। खाना एक बार ही बनता है, क्योंकि राशन ज्यादा नहीं है। सायरन बजते ही बंकर में घुसना होता है शुभम ने दैनिक भास्कर को बताया कि हमारे हॉस्टल के पास ही एक चर्च है, उसके बेसमेंट को बंकर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। जैसे ही कोई खतरे की आशंका होती है, सिटी पुलिस सायरन बजाती है। सायरन की आवाज आते ही सभी को हॉस्टल से निकलकर बंकर की तरफ दौड़ना पड़ता है। उन्होंने बताया कि फिर पुलिस का सिग्नल मिलने के बाद ही कोई भी ...

"विश्व महिला दिवस" की तैयारियों में जुटी राजधानी की महिला व्यापारी

Image
विश्व महिला दिवस के अवसर पर "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, महिला इकाई" द्वारा आयोजित किया जाएगा "विशिष्ट महिला सम्मान" समारोह  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, महिला इकाई के तत्वाधान में आगामी 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को "विशिष्ट मिला सम्मान" से नवाजा जाएगा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में राजधानी की महिला व्यापारियों ने महिला दिवस की तैयारियों के लिए संगठन के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को नगर अध्यक्ष श्रीमती अनिला अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक की तथा महिला दिवस की तैयारियों में जुटी संगठन की अध्यक्ष अनिला अग्रवाल ने बताया आदर्श व्यापार मंडल द्वारा 8 मार्च को उद्योग ,व्यापार, राजनीति, पत्रकारिता, शिक्षा, चिकित्सा ,संगीत, नृत्य, रंगकर्मी, पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 महिलाओं को  "विशिष्ट महिला सम्मान" से नवाजा जाएगा अनिला अग्रवाल ने बताया यह विशिष्ट महिला सम्मान समारोह राजधानी के इंडिया अवध होटल सप्रू मार्ग हजरतगंज में...

UP Election 2022: यूपी में पांचवें चरण का मतदान आज, केशव-राजा भैया समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर

Image
विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को राज्य के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश सरकार के कई प्रमुख मंत्रियों और कई सियासी दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं तो इलाहाबाद पश्चिम से प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद दक्षिण से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मनकापुर सु. सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री चुनाव लड़ रहे हैं।  इसी क्रम में प्रतापगढ़ सीट से कांग्रेस की प्रवक्ता आराधना मिश्रा मोना, कुण्डा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व चर्चित नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया, प्रतापगढ़ सदर से अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, अमेठी से डा.संजय सिंह, बाराबंकी की जैदपुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.एल.पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, मंझनपुर सीट से सपा के इन्द्रजीत सरोज और करछना से सपा के उज्जवल रमण सिंह के भी भाग्य का फैसला रविवार को ह...

बरेली : बदमाशों ने डॉक्टर को मारी गोली

Image
 बरेली :-- बरेली के प्रख्यात सर्जन एवं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल को शनिवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उनके जबड़े में लगी है। केशलता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। डॉ केशव रात करीब 8.45 बजे ड्राइवर के साथ कार से स्टेडियम रोड स्थित शिव मंदिर के पास से जा रहे थे, तभी बाइक से दो बदमाश आए और बायीं साइड से कार के पीछे वाली खिड़की के शीशे से सटाकर गोली मार दी। डा केशव अग्रवाल कार में पीछे सीटे पर ही बैठे थे। इसलिए गोली उनके जबड़े में लगी। गोलीकांड से पुलिस में खलबली मच गई। पुलिस ने बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है। यहाँ आपको बताते चले डॉ केशव अग्रवाल केसलता हॉस्पिटल एवं रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज और अमृत बिचार अखबार के मालिक है ! रिपोर्ट : विकास वर्मा (बरेली)

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने की सुरक्षा परिषद के साथ बैठक, कहा- यूक्रेन पर कब्जा नहीं करेंगे

Image
अंतरराष्ट्रीय : पुतिन ने देश की सुरक्षा परिषद के साथ बैठक में कहा है कि हम यूक्रेन पर कब्जा नहीं करेंगे, लेकिन यूक्रेन को परमाणु शक्ति से संपन्न देश भी नहीं बनने देंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को देश की रक्षा परिषद के साथ बैठक की। इस दौरान पुतिन ने कहा कि यूक्रेन पर कब्जा नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन को परमाणु हथियान नबीं बनाने देंगे। पुतिन ने यबह आरोप भी लगाया कि यूक्रेन अपने नागरिकों को ढाल बना रहा है।   जानकारी के अनुसार पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की इस्तीफे की मांग भी उठाई है।* उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना को सत्ता अपने हाथ में ले लेनी चाहिए। इससे पहले पुतिन ने कहा ता कि हम यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए अपना उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मिंस्क भेजने के लिए तैयार हैं। इससे पहले रूस की सेना ने दावा किया था कि उसने यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहर स्थित कूटनीतिक रूप से महत्वपूर्ण एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया है और कीव का पश्चिम से संपर्क काट दिया है। दूसरी ओर यूक्रेन ने दावा किया है कि हमारी सेना ने रूस के 1000 से ...

रूसी हमलों से जान बचाना भारी, मेट्रो और सबवे के अंदर छिपे यूक्रेनी

Image
  russia ukraine war:  रूस ने पूरी ताकत से यूक्रेन पर हमला बोल दिया है। रिपोर्ट बताती है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन को तीन हिस्सों में घेर लिया है। जबकि यूक्रेन पर रूस की ओर से साइबर अटैक की भी खबरे हैं। यूक्रेन हालांकि इस हमले को लेकर पहले से ही तैयार था, सरकार ने यूक्रेनियन को हफ्तों पहले चेतावनी दे दी थी कि रूस के साथ उनके बीच युद्ध लगभग तय है जो आखिरकार गुरुवार की सुबह सच साबित हुआ। जैसे ही सुबह-सुबह रूसी मिसाइलों का यूक्रेन की धरती पर अटैक हुआ, स्थानीय लोग मारे डर के राजधानी कीव में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों पर शरण लेने पहुंच गए। एफपी की रिपोर्ट बताती है कि जैसे ही रूसी सैन्य बलों ने यूक्रेन पर हमला बोला, धमाकों से यूक्रेनियनों की नींद खुली। आनन-फानन में लोगों ने मेट्रो स्टेशनों और सबवे के अंदर छिपकर शरण ली।  जिस होटल में लोग और घटनाक्रम को कवर करने कीव पहुंचे पत्रकार रुके थे, उसे 30 मिनट के भीतर खाली करने का आदेश दिया गया। लोगों में दिखी घबराहट सुबह-सुबह जब रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन पर धावा बोला, उस वक्त कई लोग नींद में थे, इन धमाकों की डरावनी आवाज ने लोग...

दशकों से कांग्रेस-सपा एक परिवार की बंधक, अमेठी में दोनों पार्टियों पर बरसे पीएम मोदी

Image
  यूपी विधानसभा चुनाव के चार चरण पूरे होने के साथ ही चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाजपा की तरफ से लगातार प्रचार में जुट गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस के गढ़ अमेठी में जनसभा की और कांग्रेस के साथ ही सपा पर जमकर हमला बोला। उनके नि शाने पर परिवारवाद ही मुख्य रूप से रहा। गौरीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के 4 चरण पूरे हो चुके हैं और चारों ही चरणों में लोगों ने एकजुट होकर बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया है। जो घोर परिवारवादी सोच रहे हैं कि यूपी के लोग बंट जाएंगे, बिखर जाएंगे, देशहित को भूल जाएंगे उन सबके सारे गणित उल्टे पड़ गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादी लोग सत्ता में इसलिए आना चाहते हैं ताकि अपनी और अपने परिवार की ताकत बढ़ा सकें और राजा-महाराजा की तरह आप पर राज कर सकें। हमें किसी ताकत के लिए सत्ता नहीं चाहिए, ना ही हमारी ताकत कोई बाहुबली या माफिया है, हमारी ताकत उत्तर प्रदेश की जनता है। पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब इन नेताओं ने वोटबैंक की राजनीति, तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया, उसे ख...

फरहान अख़्तर और शिबानी हुए एक दूजे के

Image
  बॉलीवुड के एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख़्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर एक दूसरे का हाथ थाम कर शादी के बंधन में बंध गए. खंडाला के एक फार्म हाउस में 19 फरवरी को आयोजित शादी समारोह में फ़िल्म जगत की कई चर्चित हस्तियां शरीक हुईं. मेहमानों ने फहान और शिबानी को बधाई तो दी ही, समारोह के दौरान खूब मज़ा भी किया. तस्वीरों में देखिए इस समारोह की कुछ खूबसूरत झलकियां. ये तस्वीरें फरहान अख़्तर ने ही जारी की हैं. शादी समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं. इस दौरान ऋतिक रोशन और फराह ख़ान ने जमकर ठुमके लगाए. फरहान की मां शबाना आजमी भी खूब नाचीं.

लखनऊ में वोटिंग से पहले BJP को झटका, अखिलेश से मिले सांसद रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी

Image
  यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार की सुबह वोटिंग होनी है। इससे पहले उसी लखनऊ से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने मंगलवार की शाम सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की है। इस मुलाकात के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। रीता जोशी ने मयंक के लिए भाजपा से लखनऊ कैंट से टिकट मांगा था। यहां तक कि अपनी सांसदी छोड़ने को भी तैयार हो गई थीं। इसके बाद भी मयंक को भाजपा ने टिकट नहीं दिया था।  भाजपा से मयंक को टिकट नहीं देने के पीछे अपर्णा का सपा से बीजेपी में आना माना जा रहा था। लेकिन भाजपा ने अपर्णा को भी मौका नहीं दिया था। मयंक और अपर्णा की जगह भाजपा ने योगी सरकार में मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है। ब्राह्मण बहुल सीट से टिकट नहीं मिलने पर मयंक के सपा से उतरने की भी चर्चा थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका था।  पिछले दिनों रीता जोशी ने यह भी कहा था कि पार्टी ने टिकट से इनकार कर दिया है और अब मयंक जोशी स्वतंत्र हैं कि उन्हें क्या करना है। सपा ने इस सीट से 2017 में अपर्णा यादव को उतारा था, जो रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं।  बेटे को राजनीति...

गोण्डा : मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता

Image
गोण्डा : सदर विधान सभा के राजकीय बालिका इण्टर कालेज में शनिवार को मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार के निर्देशानुसार झंझरी व पडरीकृपार ब्लाक के आधा दर्जन से अधिक कालेज के छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता, रंगोली, मेंहदी, स्लोगन, भाषण, पोस्टर, गीत व कविता प्रतियोगिता बच्चों के बीच करायी गयी। नोडल अधिकारी जीजीआईसी की प्रधानाचार्या गीता त्रिपाठी व जिगर मेमोरियल इण्टर कालेज के शिक्षक सुभाष चंद्र जयसवाल रहे। झंझरी के नोडल अधिकारी मोहम्मद अहमद व पडरीकृपार की नोडल अधिकारी नीतू खत्री रहीं। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने मतदान के महत्व को समझाया। मतदान देश के निर्माण व देश की सेवा के लिए  कितना आवश्यक है समझाया गया। बच्चों ने मतदान के महत्व को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। सभी ने अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने की प्रतिज्ञा की है। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। शिक्षिका प्रतिभा त्रिपाठी, अमिता पाण्डेय, फरीदा बेगम,नगमा, नगीता देवी, कुसुम, किरन,  रेनू रहीं । Pho...

व्यापारियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Image
राजधानी के व्यापारियों ने आदर्श व्यापार मंडल  के बैनर तले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने एवं अनिवार्य मतदान करने का संकल्प लिया,  लोकतंत्र को मजबूत करें एवं कुशल सरकार बनाने के लिऐ वोट का प्रयोग अवश्य करें : अनिरूद्ध निगम   लखनऊ  :19 फरवरी 2022 शनिवार -   "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, ट्रांस गोमती इकाई" के बैनर तले व्यापारियों द्वारा मुंशी पुलिया बाजार में "मतदाता जागरूकता रैली" ट्रांस गोमती अध्यक्ष  अनिरुद्ध निगम के नेतृत्व में निकाली गई तथा व्यापारियों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया  इस अवसर पर विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने एवं अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प  व्यापारियों द्वारा लिया गया  संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी एवं  ट्रांस गोमती इकाई के प्रभारी  मनीष पांडे ने व्यापारियों एवं नागरिकों को 23, फरवरी को होने वाले चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, स्वयं,परिवार , पड़ोसियों, परिचितों एवं व्यापारियों को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करने तथा जागरूक करने का संकल...

यू पी में नाईट कर्फ़्यू ख़त्म

Image
  यूपी में कोरोना नाइट कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की दरों में कमी होने के कारण निर्णय लिया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अभी भी जरूरत है। मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। आपको बता दें यूपी में बढ़ते कोरोना वायरस को सबसे पहले 10:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। इसके बाद कोरोना केसों में कमी आने पर सरकार ने समय कम करते हुए 11 से 5 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू का एलान किया था।

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, पंजाब में भी थमेगा शोर, 20 फरवरी को है मतदान

Image
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। सभी उम्मीदवारों की किस्मत 20 फरवरी को ईवीएम में कैद हो जाएगी। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उम्मीदवार एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। कई बड़े नेता भी आज अपनी-अपनी पार्टी के प्रचार करेंगे। चुनावी मैदान में सत्ताधारी भाजपा, सपा, कांग्रेस, रालोद, बसपा और आप के अलावा कई दल उतरे हैं। हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच माना जा रहा है।तीसरे चरण में यूपी की 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी। रविवार सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। करीब 2.16 करोड़ मतदाता 627 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, एवं महोबा में मतदान होना है।

भारी मतों से सूरज सिंह को जिताएगी गोण्डा की जनता : सनाउर्रहमान खां

Image
गोण्डा। विधानसभा चुनाव में गोण्डा सदर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सूरज सिंह के लिए फैजाबाद रोड़ स्थिति पूर्व सांसद मुन्नन खां के आवास पर गुरुवार शाम को चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद मुन्नन खां के पुत्र सनाउर्रहमान खां ने कहा कि विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सूरज सिंह को गोण्डा की जनता भारी बहुमत से जिताएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने अब अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। इंजीनियर मोहम्मद कासिम खां ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के लिए शुरु हुआ जनता का समर्थन अब पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर है। उन्होंने कहा कि  सूरज सिंह सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं। सपा प्रत्याशी ने पूर्व मन्त्री  स्व विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह के जनपद के लिए किये गये सेवाओं को लोगों के सामने रखा। उन्होंने अपने समर्थन के लिए लोगों से अपील की। समाजसेवी मुश्फिक अहमद खां, वकार खां ने भी लोगों से सूरज के समर्थन की अपील की। सलाहुद्दीन खां, मोहम्मद लईक टीटी, मोहम्मद साजिद खां, हाजी शोएबुद्दीन, मोहम्मद जावेद, रवि खां, तारिक खां, राशिद ...

हिजाब विवाद : कर्नाटक से निकलकर इस विवाद की लपटें दूसरे राज्‍यों में भी फैल रही हैं

Image
  हिजाब विवाद पर देशभर में हंगामा बरपा हुआ है। कर्नाटक से निकलकर इस विवाद की लपटें दूसरे राज्‍यों में भी फैल रही हैं। कई राज्‍यों में इसके पक्ष में जोरदार प्रदर्शन हुए हैं। इसने राज्‍यों में अलग तरह की चुनौतियां पैदा कर दी हैं। लेकिन सिर ढकने की इस लड़ाई के बीच भारत के इतिहास पर नजर डालें तो एक दौर ऐसा भी था जब महिलाओं को अपने स्तन ढकने की भी मनाही थी। 19वीं सदी में दलित महिलाओं की छाती पर कपड़ा या ब्लाउज दिखते ही चाकू से खींचकर फाड़ दिया जाता था। महिलाओं के साथ इस तरह की ऊंच नीच और भेदभाव की दास्तां कब और कैसे शुरू हुई, जानिए विस्तार से.... दलित महिलाएं चुकाती थीं ‘ब्रेस्ट टैक्स’ 1729, मद्रास प्रेसीडेंसी में त्रावणकोर साम्राज्य की स्थापना हुई। राजा थे मार्थंड वर्मा। साम्राज्य बना तो नियम-कानून बने। टैक्स लेने का सिस्टम बनाया गया। जैसे आज हाउस टैक्स, सेल टैक्स और जीएसटी, लेकिन एक टैक्स और बनाया गया...ब्रेस्ट टैक्स मतलब स्तन कर। ये कर दलित और ओबीसी वर्ग की महिलाओं पर लगाया गया। ब्रेस्ट साइज के हिसाब से टैक्स त्रावणकोर में निचली जाति की महिलाएं सिर्फ कमर तक कपड़ा पहन सकती थी। अफसरों ...

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की रायबरेली में जनसभा

Image
रायबरेली- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की रायबरेली में जनसभा, बैसवारा इंटर कॉलेज में अखिलेश यादव की जनसभा, बीजेपी सरकार में IPS तक फरार हैं- अखिलेश यादव, वसूली के लिए व्यापारी की हत्या कर दी गई-अखिलेश, बीजेपी सरकारी में सभी असुरक्षित है- अखिलेश यादव, बीजेपी सरकार में महिलाएं,बहनें असुरक्षित- अखिलेश, BJP सरकार में लोगों पर झूठे मुकदमे लगे-अखिलेश, पंचायत चुनाव में महिला से अभद्रता की गई-अखिलेश, बीजेपी सरकार में अपराधियों को संरक्षण- अखिलेश, समाजवादियों की ही देन है 100 नंबर व्यवस्था-अखिलेश, 100 को जबसे 112 किया पुलिस बर्बाद हो गई-अखिलेश, डबल इंजन की सरकार में डबल भ्रष्टाचार- अखिलेश, अब केवल साइकिल की रफ्तार बढ़ेगी-अखिलेश यादव, आज बिजली बिल से लोगों को करंट लगता है-अखिलेश, सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे, सिंचाई के लिए किसानों को भी बिजली फ्री देंगे-अखिलेश, पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाएगा-अखिलेश, गौशाला के नामपर जमकर लूट मचाई गई- अखिलेश, जानवर फिर भी सड़क पर घूमने को मजबूर-अखिलेश, किसान खाद के लिए परेशान हुए- अखिलेश यादव, खाद की बोरी से चोरी कर ली गई- अखिलेश यादव, महंगाई ...

पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को व्यापारियों ने दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि

Image
लखनऊ :  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में पुलवामा हमले की बरसी 14 फरवरी के दिन राजधानी के व्यापारियों ने पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को याद किया संगठन के प्रदेश कार्यालय अयोध्या रोड पर शहीद सैनिकों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ ! उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के चित्र पर पुष्पांजलि की तथा 44 दीपक जलाकर वीरगति को प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की  इस अवसर पर बोलते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा सेना एवं सैनिकों के कारण ही देश के नागरिक  सुख चैन की सांस ले पाते हैं उन्होंने कहा शहीद सैनिकों का  ऋण हम कभी भी चुका नहीं सकते श्रद्धांजलि कार्यक्रम में  संगठन के ट्रांस गोमती इकाई के अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ने कहा वीर सैनिकों की शहादत को हमें कभी भूलना नहीं चाहिए एवं उनके परिजनों का जहां तक संभव हो हमें ध्यान रखना चाहिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांस गोमती अ...

मुख्‍तार अंसारी ने बेटे को राजनीति में किया लांच, अब्‍बास अंसारी ने किया नामांकन

Image
मऊ। विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच एक बड़ी खबर आई है। जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी  इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। दशकों बाद ऐसा पहली बार होगा जब मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी इस बार खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे।           मऊ सीट की सियासी विरासत अब मुख्तार अंसारी ने अपने बेटे अब्बास अंसारी को सौंप दी है। जिस मऊ सदर सीट से पिता लगातार पांच बार विधायक रहे, अब वहीं से इस बार बेटे अब्बास अपनी किस्मत आजमाएंगे।        दरअसलस, मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने नॉमिनेशन फाइल करने की भी इजाजत दे दी थी, मगर अब खबर है कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि मऊ सदर सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर अपने बेटे अब्बास अंसारी को लड़वाएंगे। ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के टिकट पर अब्बास अंसारी ने आज यानी सोमवार को नामांकन भी भर दिया।         बता दें कि मऊ सीट से मुख्तार अंसारी लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं. दरअसल, बीते दिनों नामांकन की औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए विशेष न्यायालय एमपी एमएलए कोर्ट ने आ...

सांड ने ली बाइक सवार मकैनिक की जान

Image
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दुगौली गांव के पास शुक्रवार की देर रात सांड़ से बाइक के टकरा जाने से सवार युवक की मौत हो गई। मृतक पेशे से कार मैकेनिक था। घर में कोहराम मचा हुआ है।           केराकत कोतवाली क्षेत्र के हरिकरन पट्टी देवाकलपुर निवासी 24 वर्षीय गुंजेश शहर में मारुति सुजुकी एजेंसी में मैकेनिक के तौर पर कार्यरत थे। वह बाइक से रोजाना आते-जाते थे। वह रात में करीब 11 बजे घर आते समय जौनपुर-केराकत मार्ग पर दुगौली में भारतीय स्टेट बैंक मुफ्तीगंज शाखा के पास पहुंचे तो अचानक दौड़ते हुए सड़क पार कर रहे सांड़ से टकराकर बाइक समेत गिरने से बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस से तुरंत जिला चिकित्सालय भेजा। वहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृत गुंजेश चार भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था। पिता का वर्षों पूर्व देहांत हो चुका है। तीनों बड़े भाई रोजी-रोटी कमाने की गरज से परदेस रहते हैं। मुफ्तीगंज बाजारवासियों का कहना है कि स्टेट बैंक के पास दर्जनों की संख्या में बेसहारा मवेशी टहलते रहते हैं। इनकी वजह से आए दिन दुर्घटना होती है। यदि...

कहीं भारी न पड़ जाय अखिलेश का दाँव

Image
जौनपुर। जौनपुर सदर विधानसभा सीट से तेज बहादुर मौर्य उर्फ पप्पू को समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशी बना देने से संगठन में दिखाई दे रही है भारी नाराजगी, मालूम हो कि अखिलेश यादव जौनपुर सदर विधानसभा सीट से दीदारगंज के पूर्व विधायक आदिल शेख को उम्मीदवार बनाना चाहते थे और उनका टिकट लगभग कंफर्म भी हो गया था। ठीक उसी समय जौनपुर समाजवादी पार्टी के दो दिग्गज अखिलेश यादव से मिलकर  आदिल शेख को बाहरी उम्मीदवार बताते हुए हार जाने का डर दिखाकर विरोध किया।     उसके बाद अखिलेश यादव ने बसपा से सपा में आए पप्पू मौर्य को टिकट देकर एक तीर से दो निशाना साधने का प्रयास किए। उनका मानना है की इससे मौर्य बिरादरी का वोट सपा से जुड़ जाएगा जबकि मुसलमानों का वोट तो सपा की जेब में है ही, उसके लिए केवल भाजपा का खौफ पैदा करना ही पर्याप्त है।        इस तरह पार्टी मुखिया की नजर में मुस्लिम, यादव और मौर्य बिरादरी के वोटों के समीकरण से पप्पू मौर्य की सीट निकलती हुई दिख रही है। किंतु वर्षों से पार्टी का झंडा लेकर चलने वाले और संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पार्टी के अंदर खाने में...

विधानसभा चुनाव को लेकर जौनपुर में सियासी घमासान तेज

Image
जौनपुर: नामांकन के दूसरे दिन बड़े सियासी धुरंधरों ने नामांकन पत्र लिया। मल्हनी विधानसभा से जेडीयू के धनंजय सिंह ने एक सेट में पर्चा लिया। वहीं सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी फैसल हसन तबरेज के साथ साथ पूर्व विधायक नदीम जावेद ने भी पर्चा लिया है।         जौनपुर की सदर विधानसभा सीट चर्चा का केंद्र बनी हुई। कांग्रेस ने यहां से फैसल हसन तबरेज को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन सदर विधानसभा सीट से फैसल के साथ साथ नदीम जावेद ने भी नामंकन पत्र लिया है। नदीम जावेद के पर्चा लेने के बाद सियासी गलियारे में चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। नदीम जावेद 2012 में जौनपुर सदर से कांग्रेस पार्टी के विधायक रह चुके हैं। उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन से 2017 में भी चुनाव लड़ा था। 2017 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बीजेपी के प्रत्याशी गिरीश चंद्र यादव ने भी नामंकन पत्र लिया है।        मल्हनी विधानसभा से सपा के विधायक लकी यादव ने पर्चा लिया है। सपा ने मौजूदा विधायक पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है। वहीं बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जनता दल यून...

पहले चरण की वोटिंग में एक बजे तक 35 प्रतिशत मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

Image
  यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिये मतदान जारी है और अपराह्न एक बजे तक करीब 35 प्रतिशत मतदान हो चुका है। निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा एवं अपराह्न एक बजे तक औसतन 35.03 प्रतिशत मतदान हो चुका है। निर्वाचान आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अपराह्न एक बजे तक शामली में औसतन 41.16 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 35.73, मेरठ में 34.51, बागपत में 38.01, गाजियाबाद में 33.40, हापुड़ में 39.97, गौतम बुद्ध नगर में 30.53, बुलंदशहर में 37.03, अलीगढ़ में 32.07, मथुरा में 36.26 और आगरा में 36.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। समाजवादी पार्टी ने कैराना विधानसभा के कुछ मतदान बूथों पर गरीब मतदाताओं को कथित तौर पर डरा धमका कर वापस भेजे जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। पार्टी ने निर्वाचन आयोग और शामली के जिलाधिकारी को टैग करते हुए ट्वीट किया, शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347, 348, 349 और 350...

समाजवादी पार्टी का वादा- विधानसभा चुनाव 2022

Image
अखिलेश यादव ने कहा कि- 'सरकार बनने पर घोषणा पत्र को लागू किया जाएगा' शिक्षा विभाग में खाली सभी पद 1 साल में भरेंगे। शिक्षा मित्र का मानदेय बढ़ाएंगे। तीन साल में उन्हें नियमित किया जाएगा। संविदा भर्ती खत्म होगी  वित्तविहीन शिक्षक को 5000 रुपये महीने मानदेय 5000 रुपये तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जारी होगा। अंग्रेजी शिक्षा संग स्थानीय भाषा मे पढ़ाई। 2027 में यूपी को 100% साक्षर करेंगे हर मंडल में सैनिक स्कूल। 2027 तक MSME के जरिये 1 करोड़ रोजगार सृजन देंगे। हर मंडल में नर्सिंग और फार्मेसी संस्थान खोलेंगे। शिक्षा का बजट तिगुना करेंगे। पर्यावरण शिक्षा अनिवार्य होगी। 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त दी जाएगी।  सभी गांवों-शहरों में मुफ्त वाई फाई जोन बनेंगे। पुरानी पेंशन लागू होगी। विवि में सीटों को दोगुना किया जाएगा। केजी से पीजी तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा। 12वीं पास युवाओं को लैपटॉप मिलेगा। अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनाएंगे। कन्या विद्या धन शुरू होगा। 12वी पास होने पर 36 हजार एकमुश्त देंगे। साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे दो पहिया वाहन धारकों को 1 लीटर और ऑटो वालो को 3 लीटर प...

बीजेपी संकल्प पत्र -2022

Image
लखनऊ : कामकाजी महिलाओं व स्कूल जाने वाली छात्राओं को स्कूटी देने का वायदा  उज्ज्वला योजना के तहत वर्ष मैं तीन गैस सिलेंडर मुफ्त का वायदा  लघु एवं सीमांत किसानों की सम्मान राशि दोगुना करने का वायदा बीजेपी का संकल्प पत्र अगले 5 सालों तक सभी किसानों को सिंचाई पर मुफ्त बिजली, गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर भुगतान कन्या सुमंगला राशि बढ़ाकर 15000 से 25000  वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों की पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपए की जाएगी *60 साल से ऊपर की महिलाओं को फ्री बस यात्रा, प्रदेश के सभी नागरिकों को मिलेगी 339 सरकारी सुविधाएं*

खातों के डीबीटी के लिए बैंकों का चक्कर लगा रहे अभिभावक

Image
  गोण्डा : अपने बैंक के खाते में डीबीटी करवाने के लिए अभिभावक बैंकों का अपने घर का काम छोड़कर बैंकों के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं। हफ्तों  बैंक के चक्कर लगाने के बाद भी दूर दराज से आये हुए अभिभावकों को निराश होकर घर वापस होना पड़ता है।  इण्डियन बैंक डुमरियाडीह का हाल सबसे बुरा है। यहां 12 किमी दूर लोढियाघाटा से आई सरिता, 10 किमी दूर चेतपुर से आयीं कलावती, आरती, किरन देवी सात किमी दूर  बनकसिया से आई रेखा, संगीता ने बताया कि एक सप्ताह से  खाते को डीबीटी करवाने के लिए बैंक  आरही हैं पर प्रत्येक दिन निराश होकर वापस होना पड़ता है। अभिभावक सुधरा, मुन्नी देवी, सदल, गीता, विमला, भगौती, पूनम ने भी बैंक में डीबीटी के लिए होरही परेशानियों को साझा किया। अभिभावकों ने बैंक कर्मियों पर डीबीटी के लिए उदासीनता का आरोप लगाया है।। बैंक मैनेजर विनोद कुमार ने कहा कि नेटवर्क की समस्या से डीबीटी का काम प्रभावित है। उन्होंने बताया कि डीबीटी के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम करने का निर्देश तो है पर कोई अतिरिक्त कर्मी इसके लिए नहीं है। उन्होंने बताया कि बैंक में कर्मचारियों की कमी है...

राजधानी की महिला व्यापारियों ने विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने एवं अनिवार्य मतदान करने का संकल्प लिया

Image
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में संगठन की महिला पदाधिकारियों एवं महिला व्यापारियों ने विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने एवं अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प लिया  संगठन की महिला इकाई की नगर अध्यक्षा श्रीमती अनिला अग्रवाल ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता की उपस्थिति में महिला व्यापारियों को चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, स्वयं,परिवार , पड़ोसियों, परिचितों एवं व्यापारियों को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करने तथा जागरूक करने का संकल्प दिलाया इस अवसर पर संगठन की नगर अध्यक्षा श्रीमती अनिला अग्रवाल ने बोलते हुए कहा लोकतंत्र में नागरिकों के पास वोट का अधिकार सबसे बड़ा हथियार है अतः सभी को अपनी जिम्मेदारी से अपने वोट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए  संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा वोट की ताकत से ही लोकतंत्र  मजबूत होता है सभी को वोट अवश्य करना चाहिए तभी अच्छी सरकार का निर्माण हो सकता है!  संकल्प लेने वालों में संगठन की महिला पदाधिकारियों में मुख्य रूप से संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्र...

जौनपुर: स्‍वर्ण व्‍यापारियों के यहां आयकर छापे में मिला 50 किलो से अधिक स्‍वर्ण आभूषण

Image
वाराणसी। पिछले दिनों बनारस की आयकर टीम द्वारा तीन दिनों तक जौनपुर में डेरा डालकर दो स्वर्ण व्यापारियों के फर्मों पर की कई जांच के क्रम में शनिवार को एक बार फिर आयकर टीम जौनपुर पहुंची। रविवार सुबह तीन तक चली कार्रवाई में टीम ने 19 करोड़ रुपये कीमत की 50 किलो से अधिक के स्वर्ण आभूषण को अटैच करके सील कर दिया।       इसके बाद टीम वाराणसी के लिए रवाना हुई। इस मामले में जौनपुर जिले में तीन दिनों तक वाराणसी और जौनपुर में आयकर अधकारियों ने सर्वे करके आयकर में चोरी का मामला पकड़ा था और इस बाबत कार्रवाई की जा रही थीआयकर अपर निदेशक जांच वाराणसी ध्रुव पुरारी सिंह के निर्देश पर पांच दिनों पूर्व तीन दिनों तक हुई, कार्रवाई के क्रम में ही शनिवार को आयकर टीम जौनपुर धमकी।      वाराणसी से आयकर उपनिदेशक राजेश सिंह ने बताया कि साथ में आयकर अधिनियम की धारा 132 के तहत स्वर्ण आभूषण को अटैच कर सीज करके एक जगह सुरक्षित रख दिया गया। रविवार साढ़े तीन बजे तक कार्रवाई होती रही। पिछली बार दो स्वर्ण फर्मों की जांच की गई थी। उस दौरान ही लगभग 51 किलो सोने का आभूषण का कोई दस्तावेज संबंधित फर्म ...

भाजपा की स्टार प्रचारक के काफिले पर हमला, कई लोग घायल

Image
मेरठ : जनपद में सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के गांव दबथुवा में भाजपा प्रत्याशी द्वारा जनसंपर्क के दौरान जमकर विरोध हुआ। इस दौरान पथराव भी हुआ। बताया गया कि पथराव में कई लोग घायल हुए हैं भाजपा की स्टार प्रचारक व इंटरनेशनल रेसलर बबीता फोगाट के काफिले पर शनिवार को दबथुआ में हमला हो गया। बताया गया कि बबीता फोगाट घर-घर प्रचार कर रही थीं। इसी दौरान रालोद समर्थक लाठी- डंडे लेकर उनके सामने आए और नारेबाजी करने लगे। आपसी विरोध के बीच विरोधियों ने मारपीट शुरू कर दी। बताया गया कि काफिले में शामिल कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं घटना को लेकर सरधना थाने में तहरीर देने की तैयारी है। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

“साल दो साल और नेहरू को गाली दे लीजिये …”

Image
पंकज मिश्रा- साफ साफ बोलें तो यदि 6th pay commission के जरिये लगभग दो ढाई करोड़ लोगों ( पढ़ें 18 – 20 करोड़ आबादी ) की तनख्वाहें और पेंशन इतनी ज्यादा न बढ़ी होती तो आज न इनके पास बाइक होती , न कार होती , न ये लोन लेकर घर बनवा पाते , न अच्छे स्कूलों और कॉलेजों में बच्चों की फीस भर सकते थे , न प्राइवेट इलाज करा सकते थे | सेविंग के नाम पर ढेला होता और एक बेरोजगार बेटा दस साल उम्र कम कर देता औऱ जवान होती बेटी की सूरत देख कर तकिए में मुंह छिपा कर रोते ….. भला हो मनमोहन सिंह का जिन्होंने एक झटके में तनख्वाहें लगभग दूनी कर दी … और दूसरी ओर मनरेगा ने ग्रामीण भुखमरी पर लगभग लगाम लगा दी … इसी का नतीजा था कि डॉमेस्टिक सेविंग के दम पर 2008 की महामंदी से जनता की मौत नही हुई…. मिडिल क्लास और ग्रामीण अर्थव्यस्था छठे वेतन आयोग और मनरेगा ही था जो अब तक उनकी हालत थामे हुये था … लेकिन अब जिधर देश जा रहा है उस विकास में रोजगार मिलना दूर तो खत्म होता जा रहा है , सरकारी रोजगार की बात तो छोड़ ही दीजिए … अभी क्या है, अगले पांच सात साल में जब NPS वाले रूटीन में रिटायर होने लगेंगे तब देखिएगा कि ये व्हट्सएप ब्रिगेड ज...