खातों के डीबीटी के लिए बैंकों का चक्कर लगा रहे अभिभावक
गोण्डा : अपने बैंक के खाते में डीबीटी करवाने के लिए अभिभावक बैंकों का अपने घर का काम छोड़कर बैंकों के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं। हफ्तों बैंक के चक्कर लगाने के बाद भी दूर दराज से आये हुए अभिभावकों को निराश होकर घर वापस होना पड़ता है।
इण्डियन बैंक डुमरियाडीह का हाल सबसे बुरा है। यहां 12 किमी दूर लोढियाघाटा से आई सरिता, 10 किमी दूर चेतपुर से आयीं कलावती, आरती, किरन देवी सात किमी दूर बनकसिया से आई रेखा, संगीता ने बताया कि एक सप्ताह से खाते को डीबीटी करवाने के लिए बैंक आरही हैं पर प्रत्येक दिन निराश होकर वापस होना पड़ता है। अभिभावक सुधरा, मुन्नी देवी, सदल, गीता, विमला, भगौती, पूनम ने भी बैंक में डीबीटी के लिए होरही परेशानियों को साझा किया। अभिभावकों ने बैंक कर्मियों पर डीबीटी के लिए उदासीनता का आरोप लगाया है।। बैंक मैनेजर विनोद कुमार ने कहा कि नेटवर्क की समस्या से डीबीटी का काम प्रभावित है। उन्होंने बताया कि डीबीटी के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम करने का निर्देश तो है पर कोई अतिरिक्त कर्मी इसके लिए नहीं है। उन्होंने बताया कि बैंक में कर्मचारियों की कमी है और यहां डीबीटी के लिए खाताधारक बहुत हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक विजय दिवेदी इससमय मीटिंग में होने और एक घण्टे के बाद बात करने की बात कही।


Comments
Post a Comment