बरेली : बदमाशों ने डॉक्टर को मारी गोली
बरेली :-- बरेली के प्रख्यात सर्जन एवं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल को शनिवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उनके जबड़े में लगी है। केशलता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
डॉ केशव रात करीब 8.45 बजे ड्राइवर के साथ कार से स्टेडियम रोड स्थित शिव मंदिर के पास से जा रहे थे, तभी बाइक से दो बदमाश आए और बायीं साइड से कार के पीछे वाली खिड़की के शीशे से सटाकर गोली मार दी। डा केशव अग्रवाल कार में पीछे सीटे पर ही बैठे थे। इसलिए गोली उनके जबड़े में लगी। गोलीकांड से पुलिस में खलबली मच गई। पुलिस ने बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है।
यहाँ आपको बताते चले डॉ केशव अग्रवाल केसलता हॉस्पिटल एवं रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज और अमृत बिचार अखबार के मालिक है !
रिपोर्ट : विकास वर्मा (बरेली)
Comments
Post a Comment