रूसी हमलों से जान बचाना भारी, मेट्रो और सबवे के अंदर छिपे यूक्रेनी

 

russia ukraine war: रूस ने पूरी ताकत से यूक्रेन पर हमला बोल दिया है। रिपोर्ट बताती है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन को तीन हिस्सों में घेर लिया है। जबकि यूक्रेन पर रूस की ओर से साइबर अटैक की भी खबरे हैं। यूक्रेन हालांकि इस हमले को लेकर पहले से ही तैयार था, सरकार ने यूक्रेनियन को हफ्तों पहले चेतावनी दे दी थी कि रूस के साथ उनके बीच युद्ध लगभग तय है जो आखिरकार गुरुवार की सुबह सच साबित हुआ। जैसे ही सुबह-सुबह रूसी मिसाइलों का यूक्रेन की धरती पर अटैक हुआ, स्थानीय लोग मारे डर के राजधानी कीव में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों पर शरण लेने पहुंच गए।

एफपी की रिपोर्ट बताती है कि जैसे ही रूसी सैन्य बलों ने यूक्रेन पर हमला बोला, धमाकों से यूक्रेनियनों की नींद खुली। आनन-फानन में लोगों ने मेट्रो स्टेशनों और सबवे के अंदर छिपकर शरण ली।  जिस होटल में लोग और घटनाक्रम को कवर करने कीव पहुंचे पत्रकार रुके थे, उसे 30 मिनट के भीतर खाली करने का आदेश दिया गया।

लोगों में दिखी घबराहट
सुबह-सुबह जब रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन पर धावा बोला, उस वक्त कई लोग नींद में थे, इन धमाकों की डरावनी आवाज ने लोगों को जगाया। आनन-फानन में लोगों ने घरों से निकलकर सुरक्षित ठिकानों की शरण ली। लोग बस स्टॉप पर इंतजार करते दिखे। जबकि कई लोग अपनी कारों को शहर छोड़ने के लिए जल्दबाजी में दिखे। फिलिंग स्टेशनों पर कारों की लंबी लाइनें नजर आई। शहर के मेट्रो स्टेशनों को लोगों के रुकने के लिए सुरक्षित स्थान घोषित किया गया। भूमिगत मेट्रो स्टेशनों पर लोगों ने शरण ली। ये नजारा उन दो अलगाववादी इलाकों का है, जिन्हें रूस स्वतंत्र घोषित कर चुका है। इस सप्ताह की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर रूसी सैनिक इन इलाकों में कब्जा कर चुके हैं।


लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील

कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने शहर के 30 लाख लोगों को घर के अंदर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब तक ज्यादा जरुरत न हो घर से बाहर न निकलें, साथ ही सभी को अपनी जरुरतों के सामानों का स्टॉक रखने की अपील की।

गौरतलब है कि रूसी हमले के बाद यूक्रेन में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है। आज सुबह हुए इस हमले में दोनों देशों के सैनिकों की मारे गए हैं। इस हमले में कुछ नागरिकों के मारे जाने की भी सूचना है। राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने देश में मार्शल लॉ घोषित कर दिया है। साथ ही कहा कि जो भी नागरिक देश की रक्षा के लिए आगे आना चाहता है, वे उसे हथियार देने के लिए तैयार हैं।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु