गोण्डा : मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता
गोण्डा : सदर विधान सभा के राजकीय बालिका इण्टर कालेज में शनिवार को मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार के निर्देशानुसार झंझरी व पडरीकृपार ब्लाक के आधा दर्जन से अधिक कालेज के छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता, रंगोली, मेंहदी, स्लोगन, भाषण, पोस्टर, गीत व कविता प्रतियोगिता बच्चों के बीच करायी गयी। नोडल अधिकारी जीजीआईसी की प्रधानाचार्या गीता त्रिपाठी व जिगर मेमोरियल इण्टर कालेज के शिक्षक सुभाष चंद्र जयसवाल रहे। झंझरी के नोडल अधिकारी मोहम्मद अहमद व पडरीकृपार की नोडल अधिकारी नीतू खत्री रहीं। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने मतदान के महत्व को समझाया। मतदान देश के निर्माण व देश की सेवा के लिए कितना आवश्यक है समझाया गया। बच्चों ने मतदान के महत्व को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। सभी ने अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने की प्रतिज्ञा की है। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। शिक्षिका प्रतिभा त्रिपाठी, अमिता पाण्डेय, फरीदा बेगम,नगमा, नगीता देवी, कुसुम, किरन, रेनू रहीं ।
Comments
Post a Comment