भारी मतों से सूरज सिंह को जिताएगी गोण्डा की जनता : सनाउर्रहमान खां
गोण्डा। विधानसभा चुनाव में गोण्डा सदर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सूरज सिंह के लिए फैजाबाद रोड़ स्थिति पूर्व सांसद मुन्नन खां के आवास पर गुरुवार शाम को चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद मुन्नन खां के पुत्र सनाउर्रहमान खां ने कहा कि विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सूरज सिंह को गोण्डा की जनता भारी बहुमत से जिताएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने अब अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। इंजीनियर मोहम्मद कासिम खां ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के लिए शुरु हुआ जनता का समर्थन अब पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर है। उन्होंने कहा कि सूरज सिंह सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं। सपा प्रत्याशी ने पूर्व मन्त्री स्व विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह के जनपद के लिए किये गये सेवाओं को लोगों के सामने रखा। उन्होंने अपने समर्थन के लिए लोगों से अपील की। समाजसेवी मुश्फिक अहमद खां, वकार खां ने भी लोगों से सूरज के समर्थन की अपील की। सलाहुद्दीन खां, मोहम्मद लईक टीटी, मोहम्मद साजिद खां, हाजी शोएबुद्दीन, मोहम्मद जावेद, रवि खां, तारिक खां, राशिद रैनी, मोहम्मद जाबिद, सलमान, सईद अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख साबिर अली, प्रधान गिर्द गोण्डा हाजी गजनी आरिफ, संजय साहू, राम खेलावन, राहुल गौतम रहे।
Comments
Post a Comment