UP Election 2022: यूपी में पांचवें चरण का मतदान आज, केशव-राजा भैया समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर
विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को राज्य के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश सरकार के कई प्रमुख मंत्रियों और कई सियासी दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं तो इलाहाबाद पश्चिम से प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद दक्षिण से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मनकापुर सु. सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री चुनाव लड़ रहे हैं।
इसी क्रम में प्रतापगढ़ सीट से कांग्रेस की प्रवक्ता आराधना मिश्रा मोना, कुण्डा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व चर्चित नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया, प्रतापगढ़ सदर से अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, अमेठी से डा.संजय सिंह, बाराबंकी की जैदपुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.एल.पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, मंझनपुर सीट से सपा के इन्द्रजीत सरोज और करछना से सपा के उज्जवल रमण सिंह के भी भाग्य का फैसला रविवार को ही होगा।
मतदान की सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 12 जिलों में कुल 58.24 प्रतिशत मतदान हुआ था। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने प्रेसवार्ता में बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। शाम छह बजे जितने भी वोटर मतदान केन्द्र परिसर की कतार में लगे होंगे उन्होंने वोट देने का अधिकार होगा।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है।
चुनाव आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप सभी वोटरों को वितरित कराई गई हैं, जिसके जरिये उन्हें अपने वर्तमान मतदान केन्द्र, पोलिंग बूथ एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने पोलिंग बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं कि वे मतदान की अवधि में मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है।
चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
-आयोग ने 60 सामान्य प्रेक्षक, 11 पुलिस प्रेक्षक तथा 20 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं।
-1941 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 250 जोनल मजिस्ट्रेट, 207 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2627 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।
-आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं, जो कि क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करेंगे।
-856.61 कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात रहेगा।
-14 स्ट्रांग रूम में रखी जाने वाली ईवीएम की सुरक्षा के लिए 4.67 कम्पनी
-कानून व्यवस्था की ड्यूटी के लिए 45.61 कम्पनी
-इसमें से 22.67 कम्पनी क्यूआरटी ड्यूटी के लिए तैनात की गयी है।
-अन्तर्राष्ट्रीय व अन्तर्राज्यीय बैरियर नाकों पर ड्यूटी के लिए 02.61 कम्पनी की तैनाती है।
-पुलिस के 7, 337 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 63, 300 हेड कांस्टेबिल व कांस्टेबिल की ड्यूटी लगायी गयी है।
-22 कम्पनी पीएसी, 47, 641 होमगार्ड, पीआरडी जवान और 12,322 चौकीदार भी लगाये गये हैं।
-50 प्रतिशत पोलिंग बूथों के मतदान का सजीव
Comments
Post a Comment