Posts

Showing posts from December, 2021

पत्नी से विवाद के बाद स्वास्थ्य कर्मी ने फांसी लगाकर दे दी जान

Image
जौनपुर। जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय का पुत्र सौरभ उर्फ नितिन उपाध्याय (35) नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल पर स्वास्थ्यकर्मी के रूप में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करता था। गुरुवार सुबह ही सौरभ अपनी पत्नी वंदना को वाराणसी स्थित मायके में पहुंचा कर शाम को घर आया था। रात में पत्नी से मोबाइल पर चैटिंग के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पति-पत्नी के बीच तनातनी इस कदर बढ़ी कि सौरभ ने खुद को खत्म करने की चेतावनी दे दी।        थोड़ी ही देर बाद बंद कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर झूल गया। उधर, वंदना ने इस बात की सूचना सौरभ के साथियों और परिजनों को दी। सौरभ के कई साथी आननफानन उसके घर पहुंचे। कमरे के बाहर से आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका में पिता राजेंद्र उपाध्याय की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देख लोग सकते में आ गए। परिजनों में कोहराम मच गया। रात में ही पत्नी वंदना अपने परिजनों के साथ पहुंची।       मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने शव को कब्जे में लिया। शुक्रवार को थानाध्यक्...

नहीं टाले जाएंगे UP चुनाव! आयोग बोला- सभी दल चाहते हैं समय पर ही हो यूपी विधानसभा चुनाव

Image
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समय पर ही होंगे, इसके संकेत यूपी दौरे पर आए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने दे दिया है. आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने समय पर ही चुनाव कराने की मांग की की है. यूपी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हमसे मुलाकात की और हमें बताया कि सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर ही विधानसभा चुनाव कराए जाने चाहिए. तीन दिनों तक समीक्षा करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग ने कहा कि 5 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट आएगी. उत्तर प्रदेश में 52 फीसदी नए वोटर और महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. सभी राजनीतिक दल समय पर चुनाव के पक्ष में हैं. बता दें कि अगले साल फरवरी-मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं. *चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें:* मतदाता जागरूकता और सुरक्षा व्यवस्था संबंधी सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत की गई जीएसटी, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट समेत तमाम विभागों से बातचीत की गई प्रमुख सचिव डीजी पुलिस हेल्थ सेक्रेट...

ओमिक्रॉन का कहर जारी! यहां सरकार ने लगाया लॉकडाउन, पीएम ने की घोषणा

Image
  कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए नीदरलैंड की सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. ये लॉकडाउन 14 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा. हेग.  कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के पूरी दुनियाभर में बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए कई देशों की सरकारों ने लॉकडाउन पर विचार करना शुरू कर दिया है. नीदरलैंड की सरकार ने भी ओमिक्रॉन के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. हेग में शनिवार को मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री रुट ने इसकी घोषणा की. प्रधानमंत्री ने की लॉकडाउन की घोषणा मीडिया से बात करते हुए नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुट (Mark Rutte) ने कहा कि 'मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि नीदरलैंड में फिर से लॉकडाउन लगने वाला है.' नीदरलैंड सरकार ने ये फैसला देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है.  समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उनके हवाले से कहा कि 'ये जरूरी है. ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है' नया लॉकडाउन स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 5 बजे से लागू होगा और 14 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा. प्रधानमंत्री र...

मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में सफल होकर बढ़ाया जिले का मान

Image
गोण्डा : नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत कुलदीप पाण्डेय ने 50 किमी की अल्ट्रा मैराथन दौड़ में तीसरा स्थान पाकर जिले का मान बढ़ाया है। इस दूरी को उन्होंने चार घण्टा 26 मिनट चार सेकंड में पूरा किया है। राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित इस अल्ट्रा मैराथन दौड़ में देश भरके सेना के जवान, पुलिस और अधिकारी वर्ग ने हिस्सा लिया। दौड़ में तीसरा स्थान पाने से कुलदीप को सम्मानित किया गया।  मूल रुप से मनकापुर तहसील के गोपालपुर निवासी कुलदीप पाण्डेय का चयन एनडीए के माध्यम से 2020 में  नौ सेना मे सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ था। पिता तालुकदार पाण्डेय नोएडा में एक कम्पनी में मैनेजर हैं। जबकि उनकी माता  कान्ति देवी गृहणी हैं।कुलदीप के मैराथन दौड़ में तीसरा स्थान पाने से सम्मानित किये जाने पर उनके बाबा चन्द्रबली पाण्डेय, ग्राम प्रधान विजय प्रताप सिंह, राधा मोहन पाण्डेय, राजेन्द्र प्रकाश तिवारी, शिव कुमारी गुप्ता, राम मूर्ति गुप्ता, राम यज्ञ पाण्डेय, वेदप्रकाश पाण्डेय, जनार्दन पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश, राजेश ने खुशी जताई है। Report : Next Media Team Gonda

स्वास्थ्य मंत्री ने किया दाऊदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

Image
लखनऊ, 28 दिसम्बर 2021  | जनपद के फैजुल्लागंज वार्ड के दाऊदनगर  में नवनिर्मित चार  बेड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया | स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- इस क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  खुलने से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी |  उन्होंने कहा- कोरोना के नया   वैरिएन्ट ओमीक्रोन  प्रदेश में दस्तक दे चुका  है | इसलिए लोग कोविड से बचाव के लिए एहतियात बरतें और कोविड का टीका लगवाएं |   स्वास्थ्य मंत्री ने कहा -  तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोविड का टीका लगाया जाएगा |  इस मौके पर लखनऊ उत्तरी क्षेत्र के विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा-  प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री  का यह प्रयास है कि समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें  |  इस चार बेड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित पूरे स्टाफ की नियुक्ति  हो चुकी है | लोग कल से यहां पर स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं ले सकते हैं...

जाति धर्म के बंधन से ऊपर उठकर व्यापारी बनकर वोट दें तभी व्यापारियों की समस्याओं का होगा समाधान : संजय गुप्ता

Image
लखनऊ :  राजधानी के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख बाजार बिजनौर में मंगलवार को व्यापारियों की बड़ी बैठक आयोजित हुई ,बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे तथा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ,सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष एवं प्रदेश के संगठन मंत्री ओम प्रकाश शर्मा बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता की उपस्थिति में "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ,बिजनौर" का गठन किया गया तथा सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन हुआ नवनियुक्त कमेटी में डॉ संजीव कुमार सिन्हा को अध्यक्ष, उमेश जयसवाल को वरिष्ठ महामंत्री, संजय राठौर एवं शेखर को महामंत्री, राजू गुप्ता को कोषाध्यक्ष, अतीक खान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,मोहम्मद खलील, राजेश जयसवाल, रमन को उपाध्यक्ष, शंभू साहू एवं उत्तम को मंत्री, रजत चौहान को संगठन मंत्री, श्रवण मोरिया  को प्रचार मंत्री चुना गया तथा संरक्षक के रूप में जय गोपाल गुप्ता को चुना गया तथा कार्यकारी सदस्य के रूप में अजय शुक्ला, मोहम्मद आरिफ, आशुतोष, मोहम्मद शकील, सुशील गुप्ता ,आशीष मोरिया, विशाल...

बीआरसी पर हुई निपुण भारत के लिए कार्यशाला

Image
गोण्डा : बीआरसी झंझरी पर मंगलवार को डीबीटी, निपुण भारत कायाकल्प व ईसीसीई के लिए ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकत्तरियों व अभिभावकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित व सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं से बेसिक शिक्षा में अभूतपूर्व परिवर्तन होगा। बीईओ राम खेलावन सिंह, डायट प्रवक्ता ज्ञान बहादुर, रेनू राव, एसआरजी कमलेश पाण्डेय ने बिन्दुवार सभी विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।बाल पुष्टाहार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विद्यालय प्रबंधन, आकर्षक विद्यालय भवन, रखरखाव, विद्यालय में बच्चों का अधिक से अधिक ठहराव पर वक्ताओं ने विस्तृत जानकारी दी। एआरपी मोहम्मद अनीस, पंकज कुमार, अशोक सिंह, राहुल देव, सुरेश सिंह, दिलीप मिश्र, वंदना शुक्ला, शाइस्ता उस्मानी, बांके मिश्र, जहां आरा, आजाद बेग, रुबी खातून, संतोष श्रीवास्तव रहे ।

बीईओ से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधि मण्डल

Image
गोण्डा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ व जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के  पदाधिकारियों ने  वजीरगंज के नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्षित पाण्डेय से सोमवार को मुलाकात कर स्वागत किया और शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की। बीईओ ने डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के बैंक खातों में 1100 रुपये आने के बारे में शिक्षको से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शिक्षक अभिभावकों से बराबर सम्पर्क बनाए रखे जिससे बच्चों के लिए नि:शुल्क मिलने वाले स्वेटर, ड्रेस, वैग, व जूता मोजा  समय से मिले। उनहैंने विभागीय कार्यों के लिए शिक्षकों से सहयोग की अपील की। बीईओ ने शिक्षक प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि शिक्षकों की समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अध्यापक अपनी समस्या सीधे उनसे साझा करें। जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील मिश्र, प्राथमिक के अध्यक्ष शिवकुमार प्रधान, संरक्षण जेपी तिवारी, नूर मोहम्मद, घनश्याम मौर्य, अशोक मौर्य, योगेश कुमार, संतोष सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सुनील गोस्वामी, अमर वर्मा, आशीष द्विवेदी, मनोज कुमार रहे। रिपोर्ट : टीम नेक्स्ट मीडिया गोण्डा

72 घंटे बाद भी हाथ नहीं लगा तेंदुआ, लोगों में दहशत, तलाश में जुटी कई टीमें

Image
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घनी आबादी वाले गुडंबा इलाके में बीते शनिवार सुबह एक तेंदुआ देखा गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन 72 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक तेंदुआ हाथ नहीं लगा है। इससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना है। हालांकि, एक बार मौका लगा भी तो टीम के लोग डर के भाग गए। जाल में फंसा तेंदुआ बाहर निकल आया और कुछ लोगों को घायल भी कर दिया। इसमें एक महिला को करीब 25 टांके लगे हैं। वहीं वन विभाग की टीम का तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।  प्रभागीय वनाधिकारी डॉ रवि कुमार सिंह ने बताया कि पिछले करीब 40 घंटे में कुकरैल रेंज के अंतर्गत आदिल नगर और कल्याणपुर के आसपास क्षेत्रों में तेंदुआ नहीं देखा गया है। कल्याणपुर जानकीपुरम सहारा स्टेट इलाके में वर्तमान में तेंदुआ नहीं है लेकिन एहतियात के रूप में वहां 5 टीमों की ओर से गश्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगों को कुछ भ्रामक सूचनाएं भी मिल रही है। इसमें एक से अधिक तेंदुए की उपस्थिति होने के बारे में बताया जा रहा है। जो पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने कहा सीसीटीवी फुटेज औ...

हरिद्वार हेट स्पीच पर अब ओवैसी का बड़ा आरोप- बीजेपी सरकार के सहयोग से हुआ भाषण

Image
  ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को हरिद्वार में कथित हेट स्पीच को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि धर्म संसद में हेट स्पीच उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के सहयोग से हुआ। उन्होंने मांग की कि सिर्फ केस दर्ज करने से काम नहीं चलेगी इसमें दोषियों की गिरफ्तारी भी होनी चाहिए।  ओवैसी ने यहां पत्रकारों से कहा, 'इस प्रकार का धर्म संसद उत्तराखंड में भाजपा सरकार के आशीर्वाद और पूर्ण सहयोग से हुआ है। ऐसी बातें उनके समर्थन से ही कही गई हैं। सिर्फ प्राथमिकी दर्ज होना पर्याप्त नहीं है। उनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए।' उन्होंने दावा किया कि संबंधित संगठनों को गैरकानूनी गतिविधियां निवारण कानून (यूएपीए) के तहत प्रतिबंधित कर देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि हरिद्वार के 'धर्म संसद' में ''देश के मुसलमानों के संहार का आह्वान किया गया।' इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की 'चुप्पी' के संबंध में सवाल करने पर ओवैसी ने कहा कि संविधान और विधि के शासन में विश्वास रखने वाली देश की सभी राजनीतिक पार्टियां...

"व्यापारी -पुलिस बैठक" में व्यापारियों ने उठाए बाजारों में अस्थाई अतिक्रमण के मुद्दे

Image
लखनऊ : उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त पूर्वी के मध्य डीसीपी पूर्वी के गोमतीनगर स्थित कार्यालय  में व्यापारी पुलिस बैठक आयोजित हुई  बैठक में डीसी पी पूर्वी अमित कुमार आनंद एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे  बैठक में चिनहट, गोमती नगर ,मटियारी ,पटेल नगर, तेलीबाग, बीबीडी, नीलमथा, पीजीआई बाजारो के व्यापारियों एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया नीलमथा के व्यापारियों ने व्यापारी पुलिस बैठक में दुर्गापुरी तिराहे पर पुलिस बूथ बनाने की मांग की तथा तेलीबाग, पीजीआई, बीबीडी, चिनहट एवं पत्रकारपुरम के व्यापारियों ने बाजारों में ठेले खोमचे एवं पटरी दुकानदारों  द्वारा अतिक्रमण किए जाने की समस्या प्रमुखता से उठाई ,डीसीपी पूर्वी ने बाजारों में स्वयं जाकर मौका मुआयना करने तथा समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया ! डीसीपी अमित कुमार आनंद ने बैठक में हर माह व्यापारियों के साथ 18 तारीख को बैठक करने की घोषणा की तथा डीसीपी ने व्यापारियों  से कोविड-19 के नए वैरीअंट के लिए सजग रहने तथा कोविड-19 के प्र...

जब तक है प्राण करतीं रहुंगी सेवा-: स्वाति सिंह

Image
पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर दिव्यांग जनों को चलती फिरती दुकान, कमल व प्रमाण पत्रों का मंत्री स्वाति सिंह ने किया वितरण!दोनों पैरों दिव्यांग, हाथ भी ठीक से काम नहीं करते। उस दीपक को जब आज सुबह सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक व प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह ने चलती-फिरती दुकान के साथ ही बिक्री के लिए कुछ सामान भी दिये तो उसके आंखों से आंसू छलक आये। यह सिर्फ दीपक ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर श्रीमती सिंह ने अपने आवास पर आधा दर्जन से अधिक दिव्यांगजनों को चलती-फिरती दुकान, चालिस से ज्यादा दिव्यांगजनों को प्रमाण-पत्र व कंबल वितरित किये। मंत्री  ने एक-एक दिव्यांग व अन्य लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित निदान के निर्देश दिये। कार्यक्रम के दौरान सौ से अधिक लोगों की संख्या आवास पर थी। आशियाना सेक्टर आई के रहने वाले दीपक ने बताया कि जब से दीदी आयीं उसी समय से हमारी पेंशन शुरू हो गयी। दीदी ने जितना दिव्यांगजनों की सहायता के लिए कार्य किया है। उसकी प्रशंसा के लिए शब्द कम ...

खुटहन के पूर्व थानाध्यक्ष सहित नौ के खिलाफ दलित उत्पीड़न व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज

Image
    जौनपुर। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने खुटहन थाने पर तैनात रह चुके पूर्व प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह सहित नौ के खिलाफ दलित उत्पीड़न, छेड़खानी, घर मे घुसकर मारपीट, गाली गलौज सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित पूर्व प्रभारी निरीक्षक की वर्तमान तैनाती कानपुर जनपद में है।           थाना क्षेत्र के फतेगढ़ गाँव निवासिनी दलित महिला सुषमा देवी ने एससीएसटी कोर्ट में इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया कि विपक्षी गण पुलिस की मदद से सड़क के किनारे बेसकीमती उसकी जमीन बीते 9 सितंबर को एकजुट होकर कब्जा कर दीवार बनाने लगे। प्रार्थिनी के विरोध करने पर अनमोल विश्वकर्मा, रामस्वरथ, गौतम, शक्ती सिंह, राजेश सिंह व खुटहन थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह तीन महिला पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर लात घूंसा से मारने पीटने, जातिसूचक भद्दी भद्दी गाली देने लगे।         आरोप है कि वह डरकर घर के भीतर भाग गयी तो वहाँ भी पहुंच उसे मारे पीटे और बदनीयत से उसका ब्लाउज फाड़ दिए। आरोपितो ने धमकी दिया कि कोई कार्यवाही करोगी तो जान से खत्म कर दूंगा।

बच्चों को क्रिसमस की जानकारी दी

Image
गोण्डा : कमपोजिट विद्यालय भरहापारा में शुक्रवार को बच्चों को क्रिसमस की जानकारी दी गयी। प्रधानाध्यापक नूर मोहम्मद ने ईसाई धर्म के प्रमुख त्योहार क्रिसमस, प्रभु ईसा मसीह के जन्म, जीवन और उपदेशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ईसा मसीह की मां मरियम के त्याग व संघर्ष के बारे में चर्चा की। विद्यालय के बच्चों ने सन्टाकलाज बनकर एक दूसरे को उपहार दिये। जीवन में दूसरों के मदद करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षिका सोनिया सिंह, बृजलाल यादव, सोनिका शुक्ला, नीता सिंह, ज्योति सोनी, रघुराम, दया प्रसाद रहे।

धरने को सफल बनाने की रणनिति बनाई

Image
गोण्डा। पावर कारपोरेशन के संविदा कर्मी संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को बैठक की।  बैठक की अध्यक्षता मध्यांचल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने की। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को लखनऊ में विधान सभा व शक्ति भवन पर अपने सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के लिए सहयोग की लोगों से अपील की। धरने को फल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संगठन के सदस्यों से कहा कि सभी लोग एक जुट होकर सरकार को अपने ताकत का एहसास करा दें।जिलाधयक्ष संतोष तिवारी, लाल मोहम्मद, अतुल सिंह, रमेश तिवारी, राजेश सिंह, आशुतोष, सद्दाम अतुल शुक्ला रहे।

बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी के सहयोगी रामअवध सिंह की 80 लाख की संपत्ति प्रशासन ने किया कुर्क

Image
मऊ। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के सहयोगी रामअवध सिंह की 80 लाख की संपत्ति को बुधवार को प्रशासन ने कुर्क कर लिया और यहां झंडी लगा दी गई। बाद में इस जमीन की नीलामी कर इसकी भरपाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही।        सरायलखंसी थाना क्षेत्र के डुमरांव निवासी रामअवध सिंह के ऊपर 65 लाख रुपये का स्टांप बकाया है। इसकी कई बार नोटिस भी जारी की जा चुकी है। इसके अलावा इन्होंने पांच बीघा से अधिक सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इसको प्रशासन ने बीते दिनों बुलडोजर लगवाकर अतिक्रमणमुक्त करवा दिया। यह जमीन भी करोड़ो रुपये की है। इस पर प्रशासन की तरफ से लगभग 15 लाख रुपये का जुर्माना ठोंका गया है। इस प्रकार करीब 80 लाख रुपये का इनके ऊपर राजस्व बकाया है।         जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम सदर, नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ पहुंचे और डुमरांव स्थित उनकी 1.70 हेक्टेयर जमीन को कुर्क कर लिया। इस जमीन पर खेती हो रही थी। इन सभी जमीनों को कुर्क करने के बाद प्रशासन अपने कब्जे में ले लिया है। एस...

मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रदेश के प्रत्येक जनपद में 20 से 24 दिसम्बर तक आयोजित किये जा रहे रोजगार मेले

Image
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उ0प्र0 के समस्त जनपदों में 20 से 24 दिसम्बर, 2021 तक मिशन रोजगार के अन्तर्गत रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन रोजगार मेलों में बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियों को वृहद स्तर पर रोजगार प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश सरकार मिशन रोजगार योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से युवाओं में विशेष रूप से कौशल प्रशिक्षित युवाओं को मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत उद्योगों/निजी अधिष्ठानों में सेवायोजित कर उन्हें रोजगार प्रदान कर रही है। निदेशक,प्रशिक्षण एवं सेवायोजन हरिकेश चौरसिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सेवायोजित कराने के लिए प्रत्येक जनपद में नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में रोजगार मेला आयोजित किये जा रहे हैं।रोजगार मेलों को सफल बनाने के लिए सेवायोजन विभाग के समस्त संयुक्त निदेशक व सहायक निदेशक को कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं। इस कार्य हेतु जनपदों के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला सेवायोजन कार्यालय तथा जिला उद्योग केन्द्रों में अधिकारियों के सा...

आदर्श व्यापार मंडल ने लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण से व्यापारियों को मुक्ति दिलाने हेतु नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा

Image
भूतनाथ मार्केट मे लगातार बढ़ते जा रहे अतिक्रमण को हटवाने एवं भूतनाथ बाजार में पिंक टॉयलेट बनवाने की मांग को लेकर तथा पत्रकारपुरम मार्केट ,गोमती नगर  में पार्किंग की समस्या के समाधान  की मांग को लेकर आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी नगर आयुक्त से मिले  आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भूतनाथ मार्केट में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण से व्यापारियों को मुक्ति दिलाने हेतु नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा  नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों एवं जोनल अधिकारी को व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को व्यापारियों का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से नगर निगम कार्यालय लालबाग में मिला भूतनाथ मार्केट के व्यापारियों ने भूतनाथ बाजार में लगातार बढ़ते जा रहे अस्थाई अतिक्रमण एवं सड़कों पर ही बड़ी-बड़ी अस्थाई दुकानें बना कर सड़कों को अवरुद्ध किए जाने की शिकायत की तथा  अवैध कब्जों से व्यापारियों को मुक्ति दिलाने की मांग की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा उत्तर प्रदेश आदर...

ऐश्वर्या राय बच्चन को ED का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

Image
पनामा पेपर्स (Panama Papers Leak) से जुड़े मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को समन किया गया है. उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन को दो बार पहले भी बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी. ये गुजारिश पनामा पेपर्स लीक की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के समक्ष की गई थी. पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी (Mossack Fonseca) के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे. इससे पता चला था कि 424 भारतीयों के विदेशी बैंकों में खाते हैं. इसमें कुछ राजनेताओं के साथ-साथ फिल्मी सितारों के भी नाम थे. इसमें ऐश्वर्या के अलावा अमिताभ बच्चन, अजय देवगन का भी नाम शामिल था. देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और सुप्रीम कोर्ट के वकील हरीश साल्वे, भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, मोस्ट वान्टेड क्रिमिनिल इकबाल मिर्ची का नाम भी इसमें शामिल था. मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा था. फिर केंद्र सरकार ने इस मामले में मल्टी एजेंसी ग्रुप (MAG) का गठन किया था. इनमें CBDT, RBI, ED और FIU को शामिल किया गया था. MAG सभी नामों की जा...

भाषा और गणित में अब निपुण होंगे बेसिक शिक्षा के बच्चे :एडी बेसिक

Image
गोण्डा : डायट दर्जीकुंआं पर चलरहे पांच दिवसीय फाउन्डेशन लिटरेसी एण्ड न्यूमरेसी विषय पर आधारित प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। आयोजक  डायट प्राचार्य व एडी बेसिक विनय मोहन वन ने संदर्भदाताओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया। उन्होंने कहा कि निपुण भारत योजना पर आधारित इस प्रशिक्षण के बाद बेसिक शिक्षा के बच्चे भाषा और गणित में निपुण होंगे ।इस प्रशिक्षण से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण में एसआरजे कमलेश पाण्डेय, विनीता कुशवाहा, केवी लाल ने संदर्भदाताओं को प्रशिक्षण के उद्देश्य भाषा और गणित पर आधारित गतिविधि के माध्यम से समझाया। एडी श्री वन ने बताया कि जनपद के एआरपी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए है। अब यही प्रशिक्षण प्राप्त एआरपी अपने ब्लाक में प्राथमिक के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। डायट प्राचार्य ने सभी एआरपी को अपने ब्लाक में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण को सम्पन्न कराने का निर्देश भी दिया है। प्रशिक्षण प्रभारी प्रवक्ता संतोष कुमार यादव, सोमित सिंह, घनश्याम मौर्य, अशोक मौर्य, मोहम्मद अनीस...

पीएम मोदी आज करेंगे 'नाश्ते पर चुनावी चर्चा

Image
  यूपी-उत्तराखंड के सांसदों के साथ पीएम मोदी आज करेंगे 'नाश्ते पर चुनावी चर्चा'- चुनावों के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी और उत्तराखंड के करीब 45 सांसदों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी सुबह 9 बजे सभी सांसदों से नाश्ते पर मिलेंगे कहा जा रहा है कि इस दौरान यूपी के सांसद होने के नाते गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी मौजूद रहेंगे

तिरुपति ज्वेलर्स लूट कांड एवं गोली कांड के दो लुटेरों को पकड़े जाने पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने संतोष जताया

Image
लखनऊ : तिरुपति ज्वेलर्स लूट कांड एवं गोली कांड के दो लुटेरों को पकड़े जाने पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने संतोष जताया तथा पुलिस अधिकारियों एवं टीम की प्रशंसा करते हुए फरार दो लुटेरों को शीघ्र पकड़ने एवं लूटा गया पूरा माल शीघ्र बरामद करने की मांग की ! अलीगंज के सर्राफा व्यापारी तिरुपति ज्वेलर्स के वहां पिछले सप्ताह हुई लूट एवं गोलीकांड के दो लुटेरों को पकड़े जाने पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने संतोष जताया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता  के साथ भुक्तभोगी व्यापारी निखिल अग्रवाल ,ट्रांस गोमती उपाध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश  अवस्थी, कपूरथला अध्यक्ष राजवीर सिंह, उपाध्यक्ष राजीव रस्तोगी, उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ज्वाइंट कमिश्नर श्री नीलाब्जा चौधरी एवं ए डी सी पी सुश्री प्राची सिंह से उनके कार्यालय में मिले व्यापारियों ने खुलासे के लिए  पुलिस अधिकारियों एवं खुलासे में शामिल टीम की प्रशंसा की एवं बधाई दी तथा साथ ही व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों से अन्य फरार लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा लूटा गया माल बरामद करने की मांग की ! 

पीएम मोदी 23 दिसंबर को आयेंगे वाराणसी, जिसकी तैयारी में हुई बैठक

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को दो दिवसीय वाराणसी के दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था, अब पीएम मोदी 23 दिसंबर को परियोजनाओं की सौगात देने वाराणसी आ रहे है उसी को लेकर हुई तैयारी बैठक सल्तनत बहादुर पी जी कालेज में हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला मंत्री राजेश्वरी सिंह ने की, बैठक को सम्बोधित करते हुये बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ धाम लोकार्पण के लिए काशी आए पीएम नरेंद्र मोदी 30 घंटे के प्रवास के बाद मंगलवार की शाम दिल्ली लौट गए, अब 23 दिसंबर को उनका फिर काशी आगमन होगा,इस दौरान वह काशी को 1500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे, इसमें छह वार्डों के सुंदरीकरण, फोरलेन सड़कों के शिलान्यास सहित कई अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।  उन्होंने आगे कहा कि वह खिड़किया घाट में छह वार्डों के सुंदरीकरण कार्य, बेनियाबाग में मल्टी लेवल पार्किंग सहित 800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, इसके अलावा मोहनसराय-लहरतारा व चांदपुर फोरलेन सहित 700 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास करेंगे, जिसमे प्रत्येक ...

ट्रेन की चपटे में आने से 36 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

Image
  भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के गौरियामऊ रेलवे स्टेशन के समीप ग्राम अजरका के निकट रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर  मौत हो गई।मौके पर मौजूद जीआरपी ने बताया कि मृत व्यक्ति ने आसमानी कलर की इनर व ब्लैक जैकेट पहन रखा है।मौके पर पहुंचे कोतवाली रुदौली के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मृतक का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।कोतवाल शशिकांत यादव ने बताया कि मृतक व्यक्तित की पहचान राजेश कुमार यादव पुत्र जियालाल निवासी कोपाकाप के रूप में हुई।राजेश की आयु लगभग 36 वर्ष है जो मानसिक रुप से बीमार था। अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट

पीटेट की परीक्षा अब जनवरी 22 में इस तारीख को कराने का प्रस्ताव

Image
सोमवार, दिसंबर 13, 2021 उत्तर प्रदेश टीईटी 2021 परीक्षा के जनवरी 2022 में आयोजन की प्राप्त हो रही जानकारियों के बीच एक नया अपडेट सामने आया है।         नए परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की तारीख निर्धारित करने के लिए विमर्श और किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के इंतजामों पर गहन तैयारियां जोरों पर हैं।        प्राप्त जानकारियों के मुताबिक यूपीटीईटी का आयोजन अब जनवरी में 23 तारीख को किया जा सकता है। हालांकि, यूपीटीईटी की इस नई तिथि को लेकर आखिरी फैसला किया जाना अभी बाकी है और जो कि राज्य शासन एवं बेसिक शिक्षा मंत्री के विमर्श के बाद ही निर्धारित होगी।

दूसरी डोज के नौ महीने बाद ही बूस्टर डोज की पड़ेगी जरूरत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संसद को दी जानकारी

Image
लोकसभा में एक सवाल के जवाब ने स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा कि पूरी दुनिया में 60 से अधिक देशों में बूस्टर डोज दी जा रही है। भारत में अभी तक इसके लिए जरूरी वैज्ञानिक डाटा जुटाने का काम चल रहा है। कोरोना के नए ओमिक्रोन वैरिएंट के सामने आने के बाद देश में वैक्सीन की बूस्टर डोज की जरूरत पर बहस तेज हो गई है। सरकार की तरफ से अभी पर कोई निर्णय नहीं किया गया है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के नौ महीने बाद ही बूस्टर डोज लगाने की जरूरत पडे़गी। कोरोना संक्रमण को लेकर उपलब्ध वैज्ञानिक डाटा के आधार पर मंत्रालय ने संसदीय समिति के सामने यह बात कही है।

जो क़ुरआन का संदेश है वही गायत्री मंत्र का संदेश है : डॉ० अखिलेश पांडे

Image
  लखनऊ। देश की प्रसिद्ध शैक्षिक एवं कल्याणकारी संस्था तनज़ीमुल मकातिब की तरफ से गोलागंज स्थित तनज़ीमुल मकातिब परिसर में "एक ईश्वर की इबादत और मानवता की सेवा क़ुरआन और मोहम्मद साहब का संदेश" के  शीर्षक से तीन दिवसीय अखिल भारतीय अंतरधार्मिक महासम्मेलन के दूसरे दिन सुबह, दोपहर और रात में बैठकें आयोजित हुई।  जिसमें जामिया इमामिया के उपदेशक और अध्यापक मौलाना मोहम्मद अब्बास मारूफी और मौलवी मोहम्मद तकी छात्र जामिया इमामिया ने पवित्र क़ुरआन की तिलावत से कार्यक्रम की शुरुआत किया। अखिल भारती परिवार के प्रतिनिधि डॉ अखिलेश पांडे ने कहा कि जिस चीज़ का संदेश पवित्र क़ुरआन देता है उसी चीज़ का संदेश गायत्री मंत्र भी देता है। उन्होंने कहा कि मुस्लमान होने का मतलब ही यह है कि जिसकी आस्था पूरी हो और जिस व्यक्ति की आस्था पूरी नहीं वह मुस्लमान तो मुस्लमान इंसान भी नहीं है। तनज़ीमुल मकातिब के अध्यक्ष मौलाना सय्यद शमीमुल हसन ने कहा क़ुरआन मोमिनीन के लिए उपचार और लाभ है और उत्पीड़कों के लिए नुकसान है।  पवित्र क़ुरआन पर हमला करना कोई नई बात नहीं है, यह हज़रत मोहम्मद साहब के समय से चल रहा है ...

तिरुपति ज्वेलर्स लूट कांड एवं गोलीकांड : संजय गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को डीसीपी उत्तरी देवेश पांडे से मिले व्यापारी

Image
लखनऊ : तिरुपति ज्वेलर्स लूट कांड के खुलासे और अपराधियों को पकड़ने तथा माल बरामदगी की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले भुक्तभोगी व्यापारी सहित संगठन के पदाधिकारी डीसीपी उत्तरी से मिले ! डीसीपी उत्तरी ने शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया कपूरथला मार्केट के तिरुपति ज्वेलर्स के लूट कांड एवं गोलीकांड के अपराधियों को पकड़ने एवं लूटे गए सोने के आभूषणों की बरामदगी की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले भुक्तभोगी व्यापारी निखिल अग्रवाल उनके परिजन एवं आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को डीसीपी उत्तरी देवेश पांडे से मिले ,व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने डीसीपी उत्तरी से सर्राफा व्यापारी के वहां हुई लूट कांड एवं गोलीकांड प्रकरण की प्रगति की जानकारी ली तथा उनसे अपराधियों को शीघ्र पकड़ने एवं माल बरामदगी की मांग की डीसीपी उत्तरी देवेश पांडे ने व्यापारियों को घटना के शीघ्र अनावरण का आश्वासन दिया तथा बताया कि पुलिस की कई टीमें गठित हो कर  काम कर रही हैं उन्होंने भुक्तभोगी व्यापारी सहित व्या...

हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के सख़्त रुख के बाद दागी वकीलों की गिरफ्तारी शुरू

Image
  उत्तर प्रदेश - आज लखनऊ में दो वकील जेल भेजे गये- अभिषेक सिंह और एतमाद हसन जेल गये. कोर्ट ने वकीलों के खिलाफ विचाराधीन मुकदमों पर सुनवाई करते हुये कहा था कि कुछ कलंकित वकीलों के कारण पेशे को बदनाम नहीं होने दिया जा सकता,कुछ वकीलों का संगठित समूह धन उगाही,मनी लॉन्ड्रिंग, ब्लैकमेलिंग आदि में लिप्त है,वकालत के पेशे को बदनाम करने की इजाज़त नहीं दी जा सकती. कोर्ट के सख्त रुख के बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आ गयी है. HC ने DJ लखनऊ से भी दागी वकीलों की लिस्ट तलब की है !! अगली तारीख़-13 दिसम्बर !!

आदर्श व्यापार मंडल ने सीडीएस बिपिन रावत एवं अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Image
लखनऊ : उत्तर प्रदेश आदर्शव्यापार मंडल, भूतनाथ मार्केट के तत्वाधान में भूतनाथ बाजार में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तथा प्रार्थना सभा में सीडीएस श्री विपिन रावत एवं उनकी पत्नी तथा अन्य सभी सैनिकों को मोमबत्ती  जलाकर एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी  इस अवसर पर संगठन के संरक्षक धर्मेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल ,अरशद सफी पुरी, सौरभ अरोड़ा, राजेश गुप्ता सर्वेश गुप्ता, इकबाल, अंशु दुबे सहित अनेक व्यापारी शामिल थे व्यापारियों ने श्रद्धांजलि देते हुए विपिन रावत अमर रहे के नारे लगाए !

डायट पर हुई जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता

Image
गोण्डा : डायट दर्जीकुंआं पर गुरुवार को प्राचार्य विनय मोहन वन के निर्देशानुसार योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले भरके सभी शिक्षा क्षेत्र से शिक्षकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।  प्रतियोगिता के प्रभारी प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा डा सौमित्र सिंह ने बताया कि योग के त्रिकोणासन, धनासन, राजासन, हलासन, चक्रासन, अनुलोम विलोम, कपाल भाति, जालंधरबंध पर प्रतियोगिता करायी गई। शिक्षिका वर्ग में कटरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय भदैया द्वितीय की नीतू गोस्वामी व शिक्षक वर्ग में वजीरगंज  शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बेइलिया के सहायक अध्यापक अनुराग तिवारी योग प्रतियोगिता में सफल हुए हैं। निर्णायक मण्डल में प्रवक्ता रेनू राव, रघुनाथ पाण्डेय, सत्यनारायण दूवे व तोता राम पाण्डेय रहे। आयोजक सौमित्र सिंह ने बताया कि दोनों सफल प्रतिभागियों का नाम राज्य स्तर के योग प्रतियोगिता के लिए एससीईआरटी को भेजा जाएगा। प्रवक्ता ज्ञान बहादुर, सीमाक्षी सिंह, राम तेज वर्मा, राकेश कुमार, संतोष यादव रहे । Photo by next media team Gonda

शोक सभा कर जनरल विपिन रावत को दी श्रध्दांजलि

Image
गोण्डा : स्थानीय बाजार के गांधी मैदान में क्रान्तिकारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष काजी अब्दुल नजीब ने शोक सभा कर जनरल विपिन रावत को श्रध्दांजलि दी। उन्होंने लोगों को जनरल रावत के देश सेवा से प्रेरित जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि थल सेना अध्यक्ष व देश के प्रथम सीडीएस के रूप में देश वासियों के दिलों में हमेशा जिन्दा रहेंगे। आफाक अहमद, समसुददीन, मोहम्मद लतीफ, भोपाल सिंह, राम पाल यादव, निजामुद्दीन रहे। वही डायट दर्जीकुंआं पर प्रवक्ता ज्ञान बहादुर के अगुवाई में डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने  शोक सभा कर जनरल रावत को श्रध्दांजलि दी। सभी ने उनके  आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मोन रखकर उनके आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। प्रवक्ता ज्ञान बहादुर ने जनरल रावत के देश के प्रति समर्पण व सेवा भाव के बारे में प्रशिक्षुओं को बताया। उन्होंने कहा कि श्री रावत का जीवन सदैव देश वासियों को देश सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। कुलदीप यादव, अर्चना, कृष्णा शुक्ला, अरुण कुमार, राहुल उपाध्याय, निशा मिश्रा, कविता तिवारी पिंकी देवी, कुसुम चौधरी रहीं। वहीं कमपोजिट विद्यालय चेतपुर ...

CDS जनरल बिपिन रावत नहीं रहे, हेलीकॉप्‍टर हादसे में पत्‍नी समेत 13 लोगों की गई जान

Image
  देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। तमिलनाडु के कुन्नूर में आज हुए हेलिकॉप्टर हादसे में उनकी, पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अफसरों और सहयोगियों के साथ मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की पुष्टि की है। हादसे में वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की ही जान बची है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ''बहुत ही अफोसस के साथ अब इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और 11 अन्य की मृत्यु हो गई है।'' रावत के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जाहिर किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने रावत के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए उनके कामकाज की तारीफ की है और उन्हें बहादुर सैनिक और सच्चा देशभक्त बताया। उत्तराखंड के पौड़ी में 16 मार्च 1958 को पैदा ...

प्रशिक्षक ने बालिकाओं को सिखाए खेल के टिप्स

Image
   गोण्डा : आफताब मेमोरियल हायर सेकंडरी स्कूल में खेल प्रशिक्षक मोहम्मद अल्वी ने स्कूल की बालिकाओं को बेहतर खेल के टिप्स सिखाए। उन्होंने छात्राओं को हाकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, वालीवाल को अच्छे तरीके से खेलने के तरीके बताए। दूसरी टीम के आक्रमण से बचने व अपनी टीम की ओर से दूसरों पर आक्रमण करने के टिप्स सिखाए। प्रशिक्षक ने जीवन में खेल के महत्व व उसकी उपयोगिता के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। सेवानिवृत जिला व्यायाम शिक्षक अदील अहमद, प्रधानाचार्य शाहीन बानो, तहमीना सिद्दीकी, स्कूल की खेल शिक्षिका शाहीन अख्तर, सुफिया परवीन, तनदीम आरा रेश्मा परवीन, तबससुम, जहां आरा, फातिमा बेगम रहीं। फ़ोटो: नेक्स्ट मीडिया टीम गोण्डा