बीआरसी पर हुई निपुण भारत के लिए कार्यशाला
गोण्डा : बीआरसी झंझरी पर मंगलवार को डीबीटी, निपुण भारत कायाकल्प व ईसीसीई के लिए ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकत्तरियों व अभिभावकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित व सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं से बेसिक शिक्षा में अभूतपूर्व परिवर्तन होगा। बीईओ राम खेलावन सिंह, डायट प्रवक्ता ज्ञान बहादुर, रेनू राव, एसआरजी कमलेश पाण्डेय ने बिन्दुवार सभी विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।बाल पुष्टाहार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विद्यालय प्रबंधन, आकर्षक विद्यालय भवन, रखरखाव, विद्यालय में बच्चों का अधिक से अधिक ठहराव पर वक्ताओं ने विस्तृत जानकारी दी। एआरपी मोहम्मद अनीस, पंकज कुमार, अशोक सिंह, राहुल देव, सुरेश सिंह, दिलीप मिश्र, वंदना शुक्ला, शाइस्ता उस्मानी, बांके मिश्र, जहां आरा, आजाद बेग, रुबी खातून, संतोष श्रीवास्तव रहे ।
Comments
Post a Comment