मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में सफल होकर बढ़ाया जिले का मान

गोण्डा : नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत कुलदीप पाण्डेय ने 50 किमी की अल्ट्रा मैराथन दौड़ में तीसरा स्थान पाकर जिले का मान बढ़ाया है। इस दूरी को उन्होंने चार घण्टा 26 मिनट चार सेकंड में पूरा किया है।

राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित इस अल्ट्रा मैराथन दौड़ में देश भरके सेना के जवान, पुलिस और अधिकारी वर्ग ने हिस्सा लिया। दौड़ में तीसरा स्थान पाने से कुलदीप को सम्मानित किया गया। 

मूल रुप से मनकापुर तहसील के गोपालपुर निवासी कुलदीप पाण्डेय का चयन एनडीए के माध्यम से 2020 में  नौ सेना मे सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ था। पिता तालुकदार पाण्डेय नोएडा में एक कम्पनी में मैनेजर हैं। जबकि उनकी माता  कान्ति देवी गृहणी हैं।कुलदीप के मैराथन दौड़ में तीसरा स्थान पाने से सम्मानित किये जाने पर उनके बाबा चन्द्रबली पाण्डेय, ग्राम प्रधान विजय प्रताप सिंह, राधा मोहन पाण्डेय, राजेन्द्र प्रकाश तिवारी, शिव कुमारी गुप्ता, राम मूर्ति गुप्ता, राम यज्ञ पाण्डेय, वेदप्रकाश पाण्डेय, जनार्दन पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश, राजेश ने खुशी जताई है।




Report : Next Media Team Gonda


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु