डायट पर हुई जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता

गोण्डा : डायट दर्जीकुंआं पर गुरुवार को प्राचार्य विनय मोहन वन के निर्देशानुसार योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले भरके सभी शिक्षा क्षेत्र से शिक्षकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।  प्रतियोगिता के प्रभारी प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा डा सौमित्र सिंह ने बताया कि योग के त्रिकोणासन, धनासन, राजासन, हलासन, चक्रासन, अनुलोम विलोम, कपाल भाति, जालंधरबंध पर प्रतियोगिता करायी गई। शिक्षिका वर्ग में कटरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय भदैया द्वितीय की नीतू गोस्वामी व शिक्षक वर्ग में वजीरगंज  शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बेइलिया के सहायक अध्यापक अनुराग तिवारी योग प्रतियोगिता में सफल हुए हैं। निर्णायक मण्डल में प्रवक्ता रेनू राव, रघुनाथ पाण्डेय, सत्यनारायण दूवे व तोता राम पाण्डेय रहे। आयोजक सौमित्र सिंह ने बताया कि दोनों सफल प्रतिभागियों का नाम राज्य स्तर के योग प्रतियोगिता के लिए एससीईआरटी को भेजा जाएगा। प्रवक्ता ज्ञान बहादुर, सीमाक्षी सिंह, राम तेज वर्मा, राकेश कुमार, संतोष यादव रहे ।




Photo by next media team Gonda


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु