शोक सभा कर जनरल विपिन रावत को दी श्रध्दांजलि

गोण्डा : स्थानीय बाजार के गांधी मैदान में क्रान्तिकारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष काजी अब्दुल नजीब ने शोक सभा कर जनरल विपिन रावत को श्रध्दांजलि दी। उन्होंने लोगों को जनरल रावत के देश सेवा से प्रेरित जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि थल सेना अध्यक्ष व देश के प्रथम सीडीएस के रूप में देश वासियों के दिलों में हमेशा जिन्दा रहेंगे। आफाक अहमद, समसुददीन, मोहम्मद लतीफ, भोपाल सिंह, राम पाल यादव, निजामुद्दीन रहे।


वही डायट दर्जीकुंआं पर प्रवक्ता ज्ञान बहादुर के अगुवाई में डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने  शोक सभा कर जनरल रावत को श्रध्दांजलि दी। सभी ने उनके  आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मोन रखकर उनके आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। प्रवक्ता ज्ञान बहादुर ने जनरल रावत के देश के प्रति समर्पण व सेवा भाव के बारे में प्रशिक्षुओं को बताया। उन्होंने कहा कि श्री रावत का जीवन सदैव देश वासियों को देश सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। कुलदीप यादव, अर्चना, कृष्णा शुक्ला, अरुण कुमार, राहुल उपाध्याय, निशा मिश्रा, कविता तिवारी पिंकी देवी, कुसुम चौधरी रहीं।

वहीं कमपोजिट विद्यालय चेतपुर में भी जनरल विपिन रावत को श्रध्दांजलि दी गई। शिक्षक प्रदीप सिंह ने बच्चों को जनरल रावत ने जीवन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनरल रावत तमिलनाडु के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पत्नी के साथ जारहे थे। रास्ते में ही उनका हेलीकाप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। उनके निधन से देश की अपूरणीय छति हुई है। आरती उपाध्याय, प्रेमलता सिंह, काजी अनसारुल हक, रश्मि श्रीवास्तव, अनीता सिंह, महेन्द्र पाण्डेय रहे।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु