भाषा और गणित में अब निपुण होंगे बेसिक शिक्षा के बच्चे :एडी बेसिक

गोण्डा : डायट दर्जीकुंआं पर चलरहे पांच दिवसीय फाउन्डेशन लिटरेसी एण्ड न्यूमरेसी विषय पर आधारित प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। आयोजक  डायट प्राचार्य व एडी बेसिक विनय मोहन वन ने संदर्भदाताओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया। उन्होंने कहा कि निपुण भारत योजना पर आधारित इस प्रशिक्षण के बाद बेसिक शिक्षा के बच्चे भाषा और गणित में निपुण होंगे ।इस प्रशिक्षण से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण में एसआरजे कमलेश पाण्डेय, विनीता कुशवाहा, केवी लाल ने संदर्भदाताओं को प्रशिक्षण के उद्देश्य भाषा और गणित पर आधारित गतिविधि के माध्यम से समझाया। एडी श्री वन ने बताया कि जनपद के एआरपी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए है। अब यही प्रशिक्षण प्राप्त एआरपी अपने ब्लाक में प्राथमिक के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। डायट प्राचार्य ने सभी एआरपी को अपने ब्लाक में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण को सम्पन्न कराने का निर्देश भी दिया है। प्रशिक्षण प्रभारी प्रवक्ता संतोष कुमार यादव, सोमित सिंह, घनश्याम मौर्य, अशोक मौर्य, मोहम्मद अनीस, गंगेशवर प्रसाद, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, संजय कुमार, हेमन्त सिंह, जावेद अहमद, उषा कुमारी रहीं।



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु