पीएम मोदी 23 दिसंबर को आयेंगे वाराणसी, जिसकी तैयारी में हुई बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को दो दिवसीय वाराणसी के दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था, अब पीएम मोदी 23 दिसंबर को परियोजनाओं की सौगात देने वाराणसी आ रहे है उसी को लेकर हुई तैयारी बैठक सल्तनत बहादुर पी जी कालेज में हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला मंत्री राजेश्वरी सिंह ने की, बैठक को सम्बोधित करते हुये बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ धाम लोकार्पण के लिए काशी आए पीएम नरेंद्र मोदी 30 घंटे के प्रवास के बाद मंगलवार की शाम दिल्ली लौट गए, अब 23 दिसंबर को उनका फिर काशी आगमन होगा,इस दौरान वह काशी को 1500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे, इसमें छह वार्डों के सुंदरीकरण, फोरलेन सड़कों के शिलान्यास सहित कई अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वह खिड़किया घाट में छह वार्डों के सुंदरीकरण कार्य, बेनियाबाग में मल्टी लेवल पार्किंग सहित 800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, इसके अलावा मोहनसराय-लहरतारा व चांदपुर फोरलेन सहित 700 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास करेंगे, जिसमे प्रत्येक शक्ति केंद्र से 100 कार्यकर्ता का सम्मिलित होने का लक्ष्य लिया गया है, वाहन प्रमुख बनाकर सभी कार्यकर्ताओं को सभा स्थल पर पहुचा कर कार्यक्रम को सफल बनाए, कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने किया, उक्त अवसर पर जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, पीयूष गुप्ता, सुनील तिवारी, मंडल अध्यक्ष गण विनोद शर्मा, बलवीर गौड़, विनोद मौर्य, यादवेन्द्र सिंह लवकुश आई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment