लखनऊ पुलिस गुडवर्क !
राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी सुजीत पाण्डेय के आदेशों पर काम कर रही तालकटोरा पुलिस को मिली सफलता !डीसीपी अरुण श्रीवास्तव एडिशनल डीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में एसीपी अनिल कुमार यादव के निर्देश पर काम कर रही तालकटोरा पुलिस को मिली सफलता !चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तालकटोरा पुलिस ने तीन अभियुक्त चैन इस्नेचर वह मोबाइल लुटेरे किया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से 8 लूट के मोबाइल किया बरामद। एसीपी बाजार खाला के नेतृत्व में इंस्पेक्टर तालकटोरा धनन्जय सिंह व तालकटोरा पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता।
(रिपोर्ट- मोनू सफी)
Comments
Post a Comment