दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
जामिया में छात्रों पर फायरिंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस मुख्यालय में छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है। घटना के खिलाफ पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शनकारी जमा हैं। जामिया में फायरिंग के खिलाफ ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। मगर इस बीच बड़ी खबर है कि प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें हटाने की कोशिश में जुटी हुई थी, मगर प्रदर्शनकारी हटने का नाम नहीं ले रहे थे। बताया जा रहा है कि बीती रात से जो ट्रैफिक बंद कर दिया गया था, उसे खोल दिया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आईटीओ के पास दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ये सभी कल की घटना के खिलाफ में धरने पर बैठे हुए थे। बताया जा रहा है कि छात्र आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्र पुलिस के रवैये से भी नाराज हैं।
Comments
Post a Comment