कोरोना वायरस: पहली बार मानव से मानव में फैला संक्रमण


Coronavirus: नए कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में चिंता बढ़ रही हैं, क्योंकि जापान और जर्मनी में मंगलवार को पहली बार इस विषाणु के मानव से मानव में फैलने की जानकारी मिली। जापान में एक व्यक्ति में पर्यटकों के दो समूहों से यह वायरस फैला। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को उसे फ्लू जैसे लक्षण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, जर्मनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी कि देश में 33 वर्षीय एक व्यक्ति को यह संक्रमण शंघाई के अपने चीनी साथी से हुआ जो पिछले हफ्ते जर्मनी आया था। 



चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार को कहा कि देश ‘‘खतरनाक’’ कोरोना वायरस से लड़ रहा है और इस बीमारी पर लगाम कसने के लिए सरकार पूरी तरह पारदर्शिता बरतेगी। चीन में सार्स की तरह के विषाणु से मरने वालों की संख्या 106 हो गई है और मानव से मानव में विषाणु फैलने का पहला मामला विदेशों में पता चला है। सरकारी मीडिया के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख के साथ बीजिंग में बैठक के दौरान शी ने यह टिप्पणी की।


कई देश संक्रमण के केंद्र वुहान से अपने नागरिकों को निकालने की तैयारी कर रहे हैं। शी ने डब्ल्यूएचओ के प्रमुख तेद्रोस अधानोम घेब्रेयेसस से कहा, ‘चीन के लोग फिलहाल कोरोना वायरस की तरह की महामारी से गंभीरता से जूझ रहे हैं'।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु