युवा शक्ति के अध्यक्ष डी.के. सिंह की जनता से अपील
लखनऊ : युवा शक्ति टीम के सभी सदस्यों एवं मल्लाही टोला प्रथम वार्ड के सम्मानित सदस्यों वा आम जनता से सादर अनुरोध की कार्यालय युवा शक्ति में आकर जो की मेरे द्वारा एक कैंप का आयोजन किया जा रहा है चूंकि जलकल विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा वार्तालाप किया जा चुका है इस सन्दर्भ में मल्लाही टोला प्रथम के सदस्यों से युवा शक्ति के कार्यालय में आकर अपना वॉटर टैक्स व सीवर टैक्स का निस्तारण करने का कार्य,कैंप लगा कर किया जा रहा है ! पूरी युवा शक्ति टीम के सदस्यों से अनुरोध है कि जिस किसी का भी वॉटर टैक्स या सीवर टैक्स जमा नहीं है वह जल्द ही युवा शक्ति के कार्यालय में संपर्क करें और ब्याज माफ़ सहित बिल जमा करें और अपने आस पड़ोस व जानने वालों को सूचना देने का कष्ट करें!
टीम युवा शक्ति अध्यक्ष
दीपक कुमार (डी.के.सिंह)
मो०न० 91404 56851
(ब्यूरो रिपोर्ट नेक्स्ट मीडिया लखनऊ)
