प्रबंधक के विदाई में भावुक हुए सहयोगी
गोंडा :प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक चौक शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक सुधीर कुमार शुक्ल के स्थानान्तरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रबंधक के विदाई समारोह में सहयोगी भावुक होगये। साथियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। सुधीर कुमार शुक्ल का स्थानान्तरण प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक बालपुर शाखा पर किया गया है। इस दौरान ओपी तिवारी, केके पाण्डेय, अतुल श्रीवास्तव, उदित झा, सौरभ कुमार, जय, रिया, आकांक्षा, दूधनाथ, गुलाम रब्बानी, अभिषेक, मीना रहीं ।
देश और दुनिया के ख़बरों के लिए next media यूट्यूब चैनल को subscribe करें! नीचे दिए लिंक को क्लिक करें 👇

Comments
Post a Comment