प्रैक्टिकल में नंबर देने के बदले छह हजार मांगने का आरोप
आगरा के बल्केश्वर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आईटीआई ) में शिक्षक द्वारा प्रैक्टिकल में बढ़िया अंक लाने के एवज़ में छात्र - छात्रों से ₹6000 की मांग की गई. शिक्षक विवेक लवानिया पर पूर्व में भी छात्रों से इस प्रकार की डिमांड की बात सामने आ चुकी है. बेखौफ़ शिक्षक पहले भी छात्रों से यूपीआई और पेटीएम जैसे माध्यम से सीधे अपने खाते में रकम स्थानांतरित करवाता रहा है. आरोपी शिक्षक की शिकायत मंडल स्तरीय अधिकारी से की गई थी, लेकिन जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई. नतीजा शिक्षक का हौसला बढ़ता गया.
आगरा के आईटीआई बलकेश्वर के इलेक्ट्रीशियन ब्रांच में करीब दो दर्जन छात्रों ने प्रधानाचार्य मान सिंह भारती को लिखित शिकायत भेजी. जिसमें आरोप लगाया गया कि शिक्षक 250 अंको के प्रेक्टिकल में 240 अंक देने की बदले में 6 हज़ार रू० प्रति छात्र डिमांड कर रहा है. जबकि इस फैसले का कुछ छात्रों ने विरोध भी किया. रुपए की मांग का ऑडियो भी वायरल हुआ है. छात्रों की शिकायत के बाद प्रधानाचार्य ने जांच कमेटी बनाई है. कमेटी के सदस्यों ने छात्र छात्राओं से वार्ता भी की है.
इसके अलावा इस पूरे प्रकरण में आईटीआई के संयुक्त निदेशक योगेंद्र सिंह के नेत्रत्व में एक अन्य कमेटी का भी निर्माण हुआ है. बीते वर्ष भी तमाम छात्रों ने प्रयोगात्मक परीक्षा में अंक दिलाने के नाम पर ₹4000 वसूलने का आरोप लग चुका है लेकिन कार्रवाई न होने से शिक्षक के हौसले बढ़े और वसूली की रकम भी चार हजार से बढ़कर 6 हज़ार कर दी गई. इस संबंध में प्रधानाचार्य मान सिंह भारती का कहना है कि कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार ही आगे कार्रवाई की जाएगी. सबसे चौकाने वाली बात यह है कि जिस संयुक्त निदेशक योगेंद्र सिंह ने अपने नेत्रत्व में जांच कमेटी बनाई है आरोपी शिक्षक विवेक लवानिया उसी का खासमखास बताया जा रहा है.
देश और दुनिया के ख़बरों के लिए next media यूट्यूब चैनल को subscribe करें! नीचे दिए लिंक को क्लिक करें 👇

Comments
Post a Comment