मिनीस्टीरियल एसोसियेशन ऑफ सर्कल आफिसेज लखनऊ शाखा के अध्यक्ष बने विजय कुमार यादव
लखनऊ । मिनिस्ट्रील एसोसियेशन आफ सर्किल आफिसेज सिंचाई एवं जल ससाधान विभाग उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा के पदाधिकारियों का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ । मतदान में जनपद शाखा-लखनऊ के 288 सदस्यों में से 260 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमे अध्यक्ष विजय कुमार यादव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा और राजेश कुमार तथा उपाध्यक्ष दिनेश कुमार रावत और उत्कर्ष सिंह तथा उपाध्यक्ष महिला लता और सचिव श्रीपाल सिंह और कोषाध्यक्ष अभिषेक सिंह व उप कोषाध्यक्ष रामचंद्र टकरू और मीडिया प्रभारी इंद्रपाल कनौजिया तथा संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह और संजय कुमार तथा सर्वेश कुमार और संयुक्त सचिव महिला सुषिमिता पांडेय बनाई गई है। वही संगठन मंत्री विनय कुमार वर्मा और बाबूलाल और नीरज यादव और संगठन मंत्री महिला संतोष कुमारी तथा उप मंत्री क्रीड़ा एवं संस्कृति राजेश कुमार शुक्ला व आडिटर मोहम्मद अशरफ बनाए गए है।
______________________________________________
देश और दुनिया के ख़बरों के लिए next media यूट्यूब चैनल को subscribe करें! नीचे दिए लिंक को क्लिक करें 👇


Comments
Post a Comment