Posts

Showing posts from July, 2022

पुण्यतिथि पर याद किये गये कलाम

Image
   गोण्डा। पूर्व राष्टपति डा एपीजे अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रध्दांजलि दी गयी। प्राथमिक विद्यालय लोनियनपुरवा की शिक्षिका छाया श्रीवास्तव ने डा कलाम के चित्र पर माल्यार्पण किया ।उन्होंने स्कूल के बच्चों को पूर्व राष्टपति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम तमिलनाडु के रामेश्वरम के एक गरीब परिवार में पैदा हुए थे। अपनी मेहनत और कठिन परिश्रम वे एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक हुए। उन्होंने ने अग्नि और पृथ्वी जैसे मिसाइल बना कर देश की सेवा की। इसलिए डा कलाम को मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है। शिक्षिका ने बताया कि देश के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान भारत रत्न दिया गया। वे देश के 11वें राष्टपति बनाए गये। शिक्षिका ने बताया कि बच्चों को उनके देश सेवा से सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के भारत को कलाम साहब जैसे लोगों की सख्त जरुरत है। शिक्षक रहमान खां, पीर मोहम्मद, धर्मवती, प्रिंसी, राम दुलारे, पवन, घनश्याम रहे ।

व्यापारी संगठनों को एक बार फिर अपने तेवर दिखाने होंगे, तभी होगा समस्याओं का समाधान: संजय गुप्ता

Image
लखनऊ : 21 जुलाई, बृहस्पतिवार , राजधानी के आशियाना क्षेत्र की प्रमुख एवं बड़ी बाजार खजाना मार्केट के 300 से अधिक सदस्यों वाले पंजीकृत व्यापारी संगठन "खजाना व्यापार मंडल" ने खजाना मार्केट आशियाना में आयोजित एक भव्य संबद्धता ग्रहण समारोह में प्रदेश के बड़े व्यापारी संगठन "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल" की संबद्धता ग्रहण की  "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल" के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने "खजाना व्यापार मंडल" के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर एवं महासचिव आरकेएस राठौर को संबद्धता प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा खजाना मार्केट के व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव सहयोग करने का वायदा किया !  "संबद्धता ग्रहण समारोह" को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा वर्तमान समय व्यापारियों एवं विशेष रूप से रिटेल सेक्टर के व्यापारियों के लिए चुनौती भरा है व्यापारियों के सामने अपने व्यापार को बचाना मुश्किल हो रहा है एक तरफ व्यापारी जीएसटी के मकड़जाल में उलझता जा रहा है एवं उसे जीएसटी की लिखा पढ़ी के कारण अपने व्यापार करने का पर्याप्त स...

लखनऊ वासियों को बारिश का इंतजार

Image
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज भी तेज धूप और उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी रहने का संभावना है। लखनऊ में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। Lucknow Weather Today 14 July 2022 :  एक ओर जहां उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में लोगों को अभी भी मानसून के सामान्य बारिश का इंतजार है। वहीं, दूसरी ओर देश के कई अन्य शहरों में मूसलाधार बारिश के कारण तबाही मची हुई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ तथा उससे सटे आसपास के कई अन्य जनपदों में लोगों को अगले कुछ दिनों तक मानसून के सामान्य बारिश का इंतजार करना पड़ेगा। इस दौरान इन सभी क्षेत्रों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि लखनऊ तथा पूर्वांचल के ज्यादातर जनपदों में अगले 3 से 4 दिनों तक इसी तरह तेज धूप और उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुल जनपदों में अच्छी बारिश देखने को मिली है हालांकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा पूर्व तेज गर्मी का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग के आंकड़ों को देखें तो इस साल सामान्य से केवल 33 फ़ीसदी ही बारिश उत्तर ...

देर रात चले अभियान में 17 रेसिंग बाईके हुई सीज 80 का हुआ चालान

Image
रूमी गेट के आसपास मोटर साइकिलों पर हुडंग करने वाले हुड़दंगियों के वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही! लखनऊ। (Next media) पुराने लखनऊ में स्थित ऐतिहासिक इमारतों रूमी गेट और बड़े इमामबाड़े के आसपास रेसिंग बाइको पर सवार होकर स्टंट करने वालों के खिलाफ शुक्रवार की देर रात डीसीपी पश्चिम ने खुद सड़क पर उतर कर मोर्चा संभाला और स्टंट करने वालों के खिलाफ जबरदस्त मुहिम चलाकर अपनी मौजूदगी में  17  रेसिंग बाइको पर सिज़िंग की करवाई हुई और  80  का चालान भी करवाया ।  रू मी गेट के आसपास देर रात रेसिंग बाइक पर फर्राटा भरते हुए स्टंट करने वाले युवाओं के हुड़दंग की तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे लेकिन बावजूद इसके चौक पुलिस स्टंट करने वालों पर कार्यवाही नहीं कर पा रही थी जबकि रूमी गेट से महज 100 मीटर की दूरी पर ही रूमी गेट पुलिस चौकी भी मौजूद है लेकिन फिर भी रेसिंग बाइको पर सवार होकर हुड़दंग करने वाले पुलिस की नाक में दम कर देर रात तक हुड़दंग करते हुए पुलिस की फजीहत करा रहे थे । रूमीगेट के आसपास हुडंग और स्टंट के वाली तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर...

जागरुकता रैली निकालकर किया शिक्षा के लिए प्रेरित

Image
गोण्डा। कम्पोजिट विद्यालय चेतपुर में बुधवार को जागरुकता रैली निकाल कर बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। शिक्षा के लिए प्रेरित करने वाले स्लोगन के साथ अध्यापकों के साथ बच्चों ने भग्गुपुर, रतोहा, बढईपुरवा, पासीपुरवा, चेतपुर, पक्का मजरों का भ्रमण किया। अध्यापकों ने अभिभावकों को शिक्षा के महत्व को समझाया। अशिक्षा अभिशाप है और बिना पढ़ा लिखा मनुष्य जानवर के समान होता है शिक्षकों ने ग्रामीणों को समझाया।प्रधानाध्यापिका आरती उपाध्याय ने सरकारी विद्यालय में बच्चों को नि:शुल्क मिलने  वाली सुविधाओं के बारे में अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों को सरकारी विद्यालय में बच्चों का नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया।शिक्षिका प्रेम लता सिंह, प्रदीप सिंह , सन्तो देवी, अन्सारुल हक, रश्मि श्रीवास्तव, शिक्षा मित्र अनीता सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकत्तरी किरन सिंह, महेन्द्र पाण्डेय, घुटरु सिंह, शिव प्रसाद, फूला, माया देवी, राहुल कुमार रहे।

मेडिकल कैम्प में हुआ मरीजों का इलाज

Image
गोण्डा ।शहर के रगडगंज रोड़ गोण्डा पब्लिक स्कूल में रविवार को मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। मुस्लिम अवामी सोसाइटी की ओर से आयोजित इस कैम्प में दर्जन से भी अधिक महिला व पुरुष डाक्टरों ने पूरे दिन मरीजों का इलाज किया। कैम्प में शहर के वरिष्ट डाक्टर मोहम्मद सादिर खां, डा फराज नसीम, डा किरन राव, डा खतीजा, डा अलआस उस्मानी, डा रहमतुननिशा, डा आयशा ताहिर, डा रजिया मुश्फिक आदि ने मरीजों को देखा। डाक्टरों के सुझाव के अनुसार कैम्प में ही खून, पेशाब, ईसीजी, बलगम की जांच की गयी। जरुरत के हिंसाब से मरीजों को दवा दिया गया। अवामी सोसाइटी के सदर हाजी जाकिर हुसैन खां ने बताया कि सोसाइटी समय समय पर लोगों की भलाई के लिए काम करती रहती है। मैनेजर मसऊद अहमद शम्सी, मुश्फिक अहमद, शोएब मुस्तफा, सिद्दीक उमर, जियाउद्दीन, फारुकी, मोहम्मद अकरम, हाफिज इस्लाम, आलमगीर ने कैम्प में सहयोग किया।

मेंहदी प्रतियोगिता में सम्मानित हुईं बालिकाएं

Image
गोण्डा : पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरहापारा में शिक्षिका सोनिया सिंह की देखरेख में शनिवार को छात्राओं के बीच मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षिका ने बालिकाओं को कला के उद्देश्य व महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेंहदी बालिकाओं के लिए न केवल श्रंगार है परन्तु यह बहुत महत्पूर्ण कला है इसके माध्यम से बहुत बड़े बड़े सम्मान प्राप्त किये जा सकते हैं। प्रतियोगिता कक्षा छह, सात और कक्षा आठ के बालिकाओं के बीच सम्पन्न हुआ। सभी कक्षा के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को शिक्षिका ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिक्षिका सोनिका सिंह, नीता सिंह, नूर मोहम्मद, बृजलाल यादव, ज्यो ति सोनी रहीं ।