व्यापारी संगठनों को एक बार फिर अपने तेवर दिखाने होंगे, तभी होगा समस्याओं का समाधान: संजय गुप्ता

लखनऊ : 21 जुलाई, बृहस्पतिवार , राजधानी के आशियाना क्षेत्र की प्रमुख एवं बड़ी बाजार खजाना मार्केट के 300 से अधिक सदस्यों वाले पंजीकृत व्यापारी संगठन "खजाना व्यापार मंडल" ने खजाना मार्केट आशियाना में आयोजित एक भव्य संबद्धता ग्रहण समारोह में प्रदेश के बड़े व्यापारी संगठन "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल" की संबद्धता ग्रहण की 

"उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल" के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने "खजाना व्यापार मंडल" के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर एवं महासचिव आरकेएस राठौर को संबद्धता प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा खजाना मार्केट के व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव सहयोग करने का वायदा किया !



 "संबद्धता ग्रहण समारोह" को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा वर्तमान समय व्यापारियों एवं विशेष रूप से रिटेल सेक्टर के व्यापारियों के लिए चुनौती भरा है व्यापारियों के सामने अपने व्यापार को बचाना मुश्किल हो रहा है एक तरफ व्यापारी जीएसटी के मकड़जाल में उलझता जा रहा है एवं उसे जीएसटी की लिखा पढ़ी के कारण अपने व्यापार करने का पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा दूसरी तरफ विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के कारण व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है तीसरी ओर अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं उन्होंने कहा एक बार फिर व्यापारी संगठनों के सड़कों पर उतरने एवं अपनी एकजुटता और तेवर दिखाने का समय आ गया है उन्होंने कहा खाद्यान्न पर 5% जीएसटी कतई उचित नहीं है सरकार को इसे तुरंत वापस लेना चाहिए 

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बोलते हुए कहा 26 जुलाई को देश भर के व्यापारी नेता मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में एकत्र होंगे तथा व्यापारी आंदोलन की देशव्यापी रणनीति बनाएंगे उन्होंने सभी पदाधिकारियों से व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का आवाहन किया 

"संबद्धता ग्रहण समारोह" में खजाना व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर, उपाध्यक्ष पीके बाजपाई, उपाध्यक्ष एमपी भास्कर, महासचिव आरकेएस राठौर, संयुक्त सचिव संतोष वर्मा ,एच एस चड्ढा, सचिव मनीष खन्ना, संगठन सचिव अंकुर कपूर, सतीश गौतम, सचिव विरेंद्र प्रताप सिंह, भूतल सचिव पुनीत सिंह राठौर, सुनील वर्मा, ललित तिवारी, "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल" के प्रदेश कोषाध्यक्ष मो. अफजल, प्रदेश  उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश महामंत्री आनंद मिश्रा ,नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ साकेत चतुर्वेदी ,ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम सहित खजाना मार्केट के बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे 

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु