लखनऊ वासियों को बारिश का इंतजार
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज भी तेज धूप और उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी रहने का संभावना है। लखनऊ में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
Lucknow Weather Today 14 July 2022 : एक ओर जहां उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में लोगों को अभी भी मानसून के सामान्य बारिश का इंतजार है। वहीं, दूसरी ओर देश के कई अन्य शहरों में मूसलाधार बारिश के कारण तबाही मची हुई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ तथा उससे सटे आसपास के कई अन्य जनपदों में लोगों को अगले कुछ दिनों तक मानसून के सामान्य बारिश का इंतजार करना पड़ेगा। इस दौरान इन सभी क्षेत्रों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि लखनऊ तथा पूर्वांचल के ज्यादातर जनपदों में अगले 3 से 4 दिनों तक इसी तरह तेज धूप और उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुल जनपदों में अच्छी बारिश देखने को मिली है हालांकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा पूर्व तेज गर्मी का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग के आंकड़ों को देखें तो इस साल सामान्य से केवल 33 फ़ीसदी ही बारिश उत्तर प्रदेश में हुई है। दरअसल उत्तर प्रदेश की ज्यादातर क्षेत्रों में मानसून की सक्रियता कमजोर होने के कारण कई बार आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण भी बारिश नहीं हो रही है। 18 जुलाई से लखनऊ तथा प्रदेश के कई अन्य क्षेत्रों में मानसून की सक्रियता बढ़ने का अनुमान है जिसके बाद इन सभी क्षेत्रों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
.jpeg)
Comments
Post a Comment