पुण्यतिथि पर याद किये गये कलाम

 


 गोण्डा। पूर्व राष्टपति डा एपीजे अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रध्दांजलि दी गयी। प्राथमिक विद्यालय लोनियनपुरवा की शिक्षिका छाया श्रीवास्तव ने डा कलाम के चित्र पर माल्यार्पण किया ।उन्होंने स्कूल के बच्चों को पूर्व राष्टपति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम तमिलनाडु के रामेश्वरम के एक गरीब परिवार में पैदा हुए थे। अपनी मेहनत और कठिन परिश्रम वे एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक हुए। उन्होंने ने अग्नि और पृथ्वी जैसे मिसाइल बना कर देश की सेवा की। इसलिए डा कलाम को मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है। शिक्षिका ने बताया कि देश के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान भारत रत्न दिया गया। वे देश के 11वें राष्टपति बनाए गये। शिक्षिका ने बताया कि बच्चों को उनके देश सेवा से सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के भारत को कलाम साहब जैसे लोगों की सख्त जरुरत है। शिक्षक रहमान खां, पीर मोहम्मद, धर्मवती, प्रिंसी, राम दुलारे, पवन, घनश्याम रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु