मौलाना शरर नकवी साहब का किया स्वागत प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश पहुंचे औरंगाबाद महाराष्ट्र

 


आम आदमी पार्टी औरंगाबाद महाराष्ट्र के जिला अध्यक्ष श्री रघुनाथ दादा पाटील जीने मौलाना शरर नकवी साहब प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का औरंगाबाद में बुके देकर स्वागत किया काफी देर काफी देर साथ बैठकर सियासी मुद्दों पर बात हुई महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी धीरे धीरे लोगों तक पहुंच रही है और आम आदमी पार्टी की  नीतियों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं रघुनाथ जी काफी जमीनी नेता है और औरंगाबाद में उन्हें जनता काफी पसंद करती है बहुत देर तक औरंगाबाद की ना राजनीति पर चर्चा हुई और पार्टी को किन-किन नीतियों की जरूरत है इस पर मंथन किया गया इस समय जो देश के हालात हैं वह सबके सामने हैं पूरा देश जातिवादी राजनीति से परेशान है और जनता वह हुकूमत चाहती है के जो मंदिर मस्जिद की बात ना करके शिक्षा की बात करें अस्पतालों की बात करें लाइट बिल पर बात करें पानी पर बात करें और आम आदमी पार्टी के जो खास मुद्दे हैं वह यही है  आम आदमी पार्टी की राजनीति तरक्की की राजनीति है देश को आगे बढ़ाने की राजनीति है और हमें लगता है जो बहुत जल्दी हमारे देशवासियों को यह बात समझ आ जाएगी और भारी तादाद में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ेंगे भी और आम आदमी पार्टी को समर्थन भी देंगे जब यूपी की राजनीति पर चर्चा हुई तो मौलाना शरर नकवी साहब ने कहा कि इस वक्त यूपी तब्दील हो रही है और माननीय सांसद संजय सिंह जी पूरी मेहनत के साथ अपने तमाम पदाधिकारियों को लेकर दिन रात लोगों को जोड़ने में लगे हुए हैं और आइंदा आने वाले इलेक्शन में आम आदमी पार्टी बेहतरीन सीटों के साथ उत्तर प्रदेश में आएगी और अपनी सरकार बनाएगी!

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु