पिता ने अपने चार साल के मासूम बच्चे को चार मंजिला इमारत से फेका

 


बरेली शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पिता ने अपने चार साल के मासूम बच्चे को चार मंजिला इमारत से फेक दिया बाद में खुद भी कूद कर आत्महत्या कर ली, मामला बरेली के संजय नगर के रहने वाला दीपक कश्यप नशे का आदी है, उसके परिबार बालो ने उसका नशा छुडाने के लिए उसे थाना प्रेमनगर के गंगाशील अस्पताल में भर्ती कराया था, आज अचानक दो बजे के आसपास दीपक अपने चार साल के बेटे दिब्याश को अस्पताल की चौथी मंजिल पर ले गया और बहा से उसे नीचे फेंक दिया और खुद भी कूद पड़ा, जहाँ दिब्याश की मौके पर ही मौत हो गई बही दीपक की ईलाज के दौरान मौत हो गई, दीपक के परिजनों का कहना है कि दीपक अस्पताल से छुट्टी करा कर घर जाना चाहता था यह बात उसने अस्पताल के स्टाप से भी कही थी, शायद इसी बात को लेकर उसने ऐसा किया ,बही कुछ लोगो का कहना है कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी जिस बात से बह काफी परेशान चल रहा था, हालांकि मौके पर पहुँची थाना प्रेमनगर पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये   दिया है, बही एसएसपी रोहित ने मामले की जाँच के आदेश दिए हैं


बरेली से विकास वर्मा की खबर

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु