सुशांत सिंह राजपूत को नहीं बता पाईं दिल की बात माहिका



 आज यानी 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 1 साल पूरा हो गया है। वहीं, इस मौके पर उनके परिवार और फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज ने इमोशनल पोस्ट के जरिए सुशांत को याद किया है। इस बीच एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने भी उनके साथ बिताए वक्त को याद किया है, उन्होंने बताया है कि सुशांत के साथ उनकी काफी अच्छी दोस्ती थी। माहिका ने कहा कि सुशांत की मौत की खबर उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं थी। वहीं, माहिका ने ये भी बताया है कि उन्हें एक बात का पछतावा भी है।

'मुझे इस बात का पछतावा है'

माहिका शर्मा कई फिल्मों और टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया कि 'सुशांत और मैं काफी अच्छे दोस्ते थे। जब मैं मुंबई में नई थी, उन्होंने शहर में मुझे सेटल होने में मदद की थी। वो हर तरह से मेरा सपोर्ट करते थे। मेरे दिल में उनके लिए एक खास जगह थी लेकिन मैं ये बयां नहीं कर सकी क्योंकि वो उस वक्त अपनी एक को-स्टार के साथ रिलेशनशिप में थे। मुझे पछतावा है कि मैं उन्हें अपनी फीलिंग्स नहीं बता पाए। मैं उनकी मौत के बारे में सोचकर भी बहुत दुखी हो जाती हूं'।

आत्महत्या पर नहीं है भरोसा

उन्होंने आगे कहा- 'मैं सुशांत के परिवार और चाहने वालों के साथ उन्हें न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं। वो एक जिंदादिल इंसान थे, वो मस्ती-मजाक करते थे और ये भरोसा करने लायक नहीं है कि वो आत्महत्या कर सकते हैं। वो बहुत स्ट्रॉन्ग थे और अपनी लड़ाई खुद लड़ सकते थे। लेकिन मुझे भारत के कानून पर भरोसा है, न्याय जरूर मिलेगा'।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु