राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून को ठेंगा दिखाता कानपुर का कृष्णा जनसेवा केंद्र।


कानपुर शहर के शास्त्री नगर स्थित कृष्णा जन सेवा केंद्र में हो रहा राष्ट्रीय सुरक्षा का हनन। सूत्र बताते हैं कि यंहा पर फ़र्ज़ी आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र आदि तैयार किये जाते है।



देखने को मिला आधार का बड़ा फ़र्ज़ीवाड़ा। कोई भी व्यक्ति किसी भी नाम से 300 रुपये की मामूली धनराशि देकर मिनटों में फर्जी आधार कार्ड बनवा सकता है।


 


फ़र्ज़ी आधार कार्ड बनाने के साक्ष्य जब सामने आए तो पत्रकारों के पैरों से भी जमीन खिसक गई।



जंहा एक तरफ सरकार आधार कार्ड को हर जगह जरूरी बनाती जा रही है, वही दूसरी तरफ कानपुर के कृष्णा जन सेवा केंद्र पर फर्जी आधार बनवाना मिनटों का खेल है।


 


राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून को ठेंगा दिखाता कानपुर का कृष्णा जनसेवा केंद्र।



कानपुर शहर के कृष्णा जन सेवा केंद्र को किसी भी फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाने का जरा सा भी भय नही है। वर्ना जिस कानून के तहत उम्र कैद तक की गम्भीर सज़ा हो सकती है


तथा भारतीय दंड संहिता के तहत धाराएं 420, 467, 468, 471 लग सकती है, उस नियम और कानून को बौना साबित कर रहा शास्त्री नगर का कृष्ण जन सेवा केंद्र।



अभी हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश के उप चुनाव में भी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस जन सेवा केंद्र से तैयार किये गए कुछ फ़र्ज़ी आधार कार्ड घाटमपुर क्षेत्र के पतों के मिले, जो जांच का विषय हैं।


रिपोर्टर - प्रभात नागेंद्र त्रिवेदी


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु