फीस की चिंगारी ने विधान भवन में लगाई आग
कानपुर- फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट ,अखिल भारतीय अभिभावक पीड़ित महासंघ, मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट एवं पेशेंट हेल्थ केयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने अभिभावकों के सेनापति राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पूर्व के घोषणाक्रम के अनुसार कानपुर के अभिभावकों का प्रतिनिधि मंडल विधान भवन घेरने के लिए निकला था परंतु कानपुर के जिला प्रशासन की गोपनीय सूचना पर लखनऊ के जिला प्रशासन ने हम लोगों को प्रदर्शन नहीं करने दिया जिससे हम लोगों ने सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री संजीव पांडे के आवाहन पर जो कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ था उनको जाकर के हम लोगों ने अपना सहयोग पत्र सौंपा सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री संजीव पांडे जी ने हम लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने राकेश मिश्रा निडर को आश्वस्त किया कि आपके कानपुर शहर में धरना प्रदर्शन करने पर सेंटर बार एसोसिएशन आपका पूर्ण सहयोग करेगा। सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री संजीव पांडे जी द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जब बातचीत के लिए बुलाया जाएगा तो कानपुर के भी प्रतिनिधि शामिल हो करके अपनी बात मुख्यमंत्री जी को अवगत कराएंगे। सेंट्रल बार एसोसिएशन के हॉल में हम लोगों द्वारा जोरदार नारे लगाए गए 30 गले की फांसी है जनता भूखी प्यासी है योगी बाबा रहम करो कुछ तो अच्छे कर्म करो। गूंगे बाहर चीख रहे हैं बहरे अंदर बैठे हैंएवं जुल्मी कब तक जुल्म करेगा सत्ता के गलियारे से जर्रा जर्रा गूंज रहा है फीस माफी के नारे से। नो स्कूल नो फीस के नारों से संपूर्ण ब्रह्मांड गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश मिश्रा निडर , मनीष शर्मा आजाद विनीत कपूर एवं कानपुर के अभिभावकों के साथ लखनऊ के अधिवक्ता शामिल रहे।
Photo by next media
Report @ Parbhat Trivedi
Comments
Post a Comment