बुनियादी शिक्षा पर जोर दें शिक्षक : प्राचार्य खोरहंसा


गोंडा - डायट दर्जीकुंआं पर प्राचार्य विनय मोहन वन ने एसआरजी की बैठक कर शिक्षकों को बुनियादी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि शिक्षण में सभी बच्चों के भाषा और गणित पर अधिक काम होना चाहिए।उन्होंने कहा कि बुनियादी शिक्षा मजबूत होने पर ही भविष्य में बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ा जासकता है। श्री वन ने कहा कि तकनीकी सुविधाओं, प्रेरणा ऐप को फालो करने, प्रिंट रिंग वाले विद्यालयों की तरह और विद्यालयों को तैयार करवाने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नये चयनित एआरपी जल्द अपने दायित्वों का निर्वहन करें। प्राचार्य ने कहा कि वे शिक्षक जिन्होंने आनलाइन आधारशिला, शिक्षण संग्रह व ध्यानाकर्षण का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। उसी प्रशिक्षण के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। गतिविधि आधारित व कक्षा में अधिक से अधिक टीएलएम का प्रयोग कर शिक्षण को और बेहतर बनाया जासकता है।जिला के एसआरजी कृष्ण विहारी लाल, विनिता कुशवाहा, कमलेश कुमार पाण्डेय रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु