नवाबगंज पुलिस द्वारा स्वतन्त्रता दिवस पर गंगा बैराज में देखा गया सर्कस


KANPUR - पुलिस के सामने करते हुए फरारी गाड़ी से स्टंट पर पुलिस द्वारा लगाए जा रहे ठहाके। गंगा बैराज पर जाम का स्वतन्त्रता दिवस पर स्वतंत्र होकर एक अनमोल तोहफा पुलिस ने आम जनता को दिया जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि नवाबगंज पुलिस को कितनी मजा आ रही है स्टंट देखने मे तथा स्टंट करवाकर पुल पर जाम लगवाने में।क्या यह पुलिस उस फरारी गाड़ी को देख कर उसका चालान करने से डर गई या फिर कोई सर्कस का खेल गंगा बैराज पुल पर चल रहा था जिसकी टिकट नवाबगंज पुलिस ने भी खरीदी थी।


क्योंकि पुलिस आम जनता के मास्क न लगाने पर तो चालान कर देती है तो यह तो फरारी कार स्टंट करते हुए थी।इस पर चालान या कोई कार्यवाही क्या पुलिस प्रशाशन ने जरूरी नही समझी।


Report @ Parbhat Trivedi


Adv...


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु