आज भी भारत में अंग्रेजो की गुलामी जिंदा है


KANPUR - भगवान के बगल में कोई भी साधु-सन्यासी और महंत भी जूते चप्पल पहनकर विराजमान नहीं हो सकता है, भगवत दास घाट स्थित शिव मंदिर के गुंबद पर भगवान गणेश जी के बगल में विराजमान अंग्रेज जो लंबे बूट (चमड़े के जूते) पहने हुए हैं विराजमान था, सपा नेता एवं श्याम मिश्रा (पूर्व विधायक) स्मारक सेवा संस्थान के महामंत्री नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) एडवोकेट पंकज गुप्ता, एडवोकेट अभय त्रिपाठी, एडवोकेट अक्षय सिंह, समाजसेवी संदीप अग्रवाल समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गुलामी के निशां और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही अंग्रेज की प्रतिमा को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन धराशाई कर दिया।


Report @Parbhat Trivedi


 


Adv..


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु