कानपुर शहर के तिलक नगर में मिले करुणा पॉजिटिव पॉश एरिया में आई दहशत


कानपुर! शहर के तिलक नगर स्थित आनंद प्रगति अपार्टमेंट में शहर के नामी ज्वैलर्स पी बी सोसाइटी का 101 न. फ्लैट इस अपार्टमेंट में है। जहां पर उनके मुनीम तथा 3 लोग दो-तीन दिन पहले रहने आए थे पूछने पर पता चला कि जगह ना होने के कारण इस फ्लैट में रहने आए हैं उनमें से एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया तथा आसपास क्षेत्र में दहशत फैल गई। प्रशासन के मुताबिक इसके कागजों का पता नयागंज होने के कारण कलेक्टर गंज पुलिस लोकेशन चिन्हित कर रही थी पर इनको यहां मिलने के बाद।हॉटस्पॉट नयागंज ना होकर हॉटस्पॉट तिलक नगर बना दिया गया।


Reporter _प्रभात नागेन्द्र त्रिवेदी


 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु