लगातार मदद के लिए यूपी पुलिस हर जगह आगे दिखाई दे रही है
कानपुर! ऐसा ही एक मामला कानपुर शहर के बाबू पुरवा थाना के अंतर्गत आया जहां पर बिहार जा रहे हैं प्रवासी मजदूरों की मदद बाबू पुरवा थाना के थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने दो गैर सरकारी बसें बुलाकर अपने निजी खर्च से डीजल भरवा कर उन प्रवासी यात्रियों को इलाहाबाद तक छोड़ने के लिए बसों को तैयार कराया। और प्रवासियों का पूर्ण हालचाल लेने के बाद अपने सामने बसों में प्रवासी मजदूरों को बैठाल कर रवाना किया।
थानाध्यक्ष राजीव सिंह कि यह दरियादिली और लोगों के लिए एक मिसाल बनकर सामने आएगी और सभी आगे मदद के लिए तैयार रहेंगे!
Report@parbhas trivedi _ kanpur
Comments
Post a Comment