Lucknow police breaking!!
ब्रेकिंग लखनऊ
लखनऊ CP के आदेश पर राजधानी लखनऊ पुलिस ने पूरी तरह कसी कमर उतरी सड़कों पर। डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व एसीपी बाजार खाला अनिल कुमार यादव के आदेशों पर काम कर रहे इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी गुलजार नगर नंदू सिंह ।
इंस्पेक्टर बाजार खाला विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी गुलजार नगर नन्दू सिंह ने चलाया भीड़भाड़ वाले एरीया मछली मंडी में चेकिंग अभियान व फालतू घूम रहे लोगो की लगाई किलास व काम से जारहे लोगो के जाने का रिजन व कागज किया चेक। चौकी प्रभारी गुलजार नगर नन्दू सिंह ने कहा कि क्षेत्र में फालतू घूम ने वालों की अब खैर नहीं। फालतू घरो से बाहर घूम के कोरोना वायरस को बढ़ावा देने वालों पर चला बाजार खाला पुलिस व चौकी प्रभारी गुलजार नगर नन्दू सिंह का हंटर
रिपोर्टर _ शादाब आलम
Comments
Post a Comment