शिया और सुन्नी मरकज़ी चांद कमेटी का एलान, 25 मई को देशभर में मनाया जायेगा ईद


लखनऊ : शिया और सुन्नी मरकज़ी चांद कमेटी का एलान! 25 मई को देशभर में मनाया जायेगा ईद उल फितर का त्योहार! मौलाना ख़ालिद रशीद ने किया एलान! मरकज़ी रूईयत हिलाल कमेटी से मुफ़्ती अबुल इरफान मिया का भी एलान! शिया और सुन्नी उलमा ने की मुसलमानो से अपील, लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का ईद पर हो पालन, सादगी के साथ घरो में रह कर मनाया जाये ईद का त्योहार ईद की नमाज़ घरो पर ही अदा करे लोग, मस्जिदो में केवल 5 लोग ही अदा करे नमाज़, ईद में ग़रीबो और ज़रूरतमंदों का रखे ख़ास ख़याल, कोरोना महामारी से देश,दुनिया को निजात मिले करे दुआ! 


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु